scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में बड़े ड्रग रैकेट का भंडाफोड़, 24.47 करोड़ की मेफेड्रोन जब्त, 6 आरोपी गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने 24.47 करोड़ रुपए की कीमत की 12.6 किलोग्राम मेफेड्रोन (एमडी) जब्त की है. इसके साथ ही ड्रग्स तस्करी के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. मुंबई पुलिस की एक टीम पिछले तीन महीने से छापेमारी कर रही थी. इस दौरान मुंबई, नवी मुंबई और रायगढ़ जिले के कर्जत में छापेमारी के बाद ड्रग्स की बरामदगी की गई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

मुंबई पुलिस ने 24.47 करोड़ रुपए की कीमत की 12.6 किलोग्राम मेफेड्रोन (एमडी) जब्त की है. इसके साथ ही ड्रग्स तस्करी के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. मुंबई पुलिस की एक टीम पिछले तीन महीने से छापेमारी कर रही थी. इस दौरान मुंबई, नवी मुंबई और रायगढ़ जिले के कर्जत में छापेमारी के बाद ड्रग्स की बरामदगी की गई है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसी साल मार्च में चेंबूर में 45 ग्राम मेफेड्रोन (एमडी) के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान उसके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर 15 मई को नवी मुंबई में छापेमारी की गई. यहां से 13.37 करोड़ रुपए की कीमत का 6 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त किया गया. जांच के दौरान इस गिरोह के मास्टरमाइंड का पता चला.

पुलिस ने ड्रग्स तस्कर सोनू पठान की भूमिका चिह्नित करते हुए कर्जत में एक फार्महाउस पर छापा मारा. वहां से 11 करोड़ रुपए से अधिक कीमत की 5.5 किलोग्राम एमडी और ड्रग बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री जब्त की गई. इस सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.

Advertisement

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) नवनाथ धावले के नेतृत्व में विशेष दस्ते (एंटी-नारकोटिक्स) ने पिछले पांच महीनों में 75 मामले दर्ज किए हैं. इस दौरान 42.74 करोड़ रुपए मूल्य का प्रतिबंधित सामान जब्त किया गया है. पिछले महीने मुंबई पुलिस ने एक सीमेंट गोदाम से 8.15 करोड़ रुपए की मेफेड्रोन जब्त की थी. बांद्रा निवासी सादिक सलीम शेख (28) और मीरा रोड निवासी सिराज पंजवानी (57) को गिरफ्तार किया था.

आरोपी सलीम शेख को साकीनाका के काजूपाड़ा इलाके से पकड़ा गया था. उसके पास से 10 लाख रुपए की मेफेड्रोन बरामद की गई थी. उसने पूछताछ के दौरान बताया कि पंजवानी से यह प्रतिबंधित पदार्थ खरीदा था, जिसे बाद में मीरा रोड से गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि कालूराम चौधरी नामक व्यक्ति अपने सीमेंट गोदाम में ड्रग्स बना रहा था. 

इसके साथ ही महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 14.18 लाख रुपए मूल्य के गांजा रखने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अख्तर रफीक शेख (32), जब्बार खजामिया शेख (30), शरीक जमीर अंसारी (21) और अजगर अली अरशद हुसैन अंसारी (21) के रूप में हुई है. सभी भिवंडी के निवासी हैं. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी.

Advertisement

काशीमीरा पुलिस थाने की एक टीम ने 24 मई को आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस टीम ने पकड़े गए आरोपियों के पास से 14.1 लाख रुपए मूल्य का 70.919 किलोग्राम गांजा और एक टेम्पो बरामद किया. आरोपियों में से एक अख्तर रफीक शेख आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ चोरी व संगठित अपराध सहित सात मामले दर्ज हैं. ड्रग्स तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement