मुंबई में एक कूड़ेदान में सात महीने का भ्रूण मिलने से लोग सन्न रह गए. दरअसल, एक राहगीर की नजर सड़क किनारे रखे कूडेदान पर पड़ी. जिसमें एक भ्रूण पड़ा था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. तब जाकर पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवाया.
यह मामला मुंबई के चारकोप इलाके का है. जहां अष्टविनायक सोसायटी की बिल्डिंग के कूड़ेदान में सोमवार की दोपहर एक राहगीर ने भ्रूण को देखा और इसके बाद पुलिस को सूचना दी.
चारकोप थाना पुलिस के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया.
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि वे जांच कर रहे हैं कि नवजात शिशु की मौत को छिपाने और लाश को ठिकाने लगाने का कोई सबूत तो नहीं है. वे इलाके की गर्भवती रही महिलाओं और हाल ही में बच्चों को जन्म देने वाली महिलाओं का विवरण जमा कर रहे हैं.
पुलिस अफसर ने बताया कि अब भ्रूण के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा.