Jabalpur Mentally Handicapped Woman Rape case: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में मंगलवार को एक सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के कैंपस में एक शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां 24 वर्षीय मानसिक रूप से विकलांग एक महिला के साथ बलात्कार किया गया. हालांकि घटना का खुलासा होने के साथ ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
यह शर्मनाक वारदात जबलपुर के एनएससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल परिसर में अंजाम दी गई. गढ़ा पुलिस थाने के प्रभारी नीलेश दोहरे ने इस बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि एनएससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के परिसर में हुई घटना के सिलसिले में अब 22 वर्षीय एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है.
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नीलेश दोहरे ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि सामाजिक संगठन मोक्ष संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है.
मोक्ष संस्था के संस्थापक आशीष ठाकुर ने संवाददाताओं को बताया कि महिला पिछले डेढ़ महीने से मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के आश्रय गृह में रह रही थी. जब उसके साथ हुई वारदात के बारे में उनके कार्यकर्ताओं को पता चला, तो वे फौरन मौके पर पहुंचे और फिर पीड़ित महिला को लेकर पुलिस थाने गए. जहां घटना की शिकायत दर्ज कराई गई.