उत्तर प्रदेश के बलिया से नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित बच्ची के साथ महीनों से रेप हो रहा था. इसके बाद वह गर्भवती हो गई थी. जब बच्ची की मां को यह पता चला, तो उसे तुरंत ही अस्पताल लेकर पहुंची और उसका गर्भपात कराया.
पीड़ित बच्ची का पिता बिहार में मछली पकड़ने का काम करता है. पांच दिन बाद जब वह लौटा, तो उसे अपनी बेटी कहीं नहीं दिखाई दी. फिर उसे पता चला कि उसकी बेटी बैरिया के निजी अस्पताल बेड पर पड़ी है. वहां पत्नी ने पति को बेटी के साथ हुई दर्दनाक घटना के बारे में बताया.
पीड़ित के पिता ने थाने पहुंचकर और बेटी के साथ हुए गलत काम का मामला दर्ज कराया. पिता की शिकायत पर एसडीएम, सीओ और बैरिया पुलिस मौके पर पहुंची, तो अस्पताल के सभी कर्मचारी भाग निकले.
एसडीएम आत्रेय मिश्र ने किशोरी को सोनबरसा सीएचसी भिजवाया है. एसडीएम के निर्देश पर आरोपी और नर्सिंग होम संचालक के साथ डॉक्टर कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज हुआ. एसडीएम ने बताया कि मामला काफी संगीन है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.