बेंगलुरु के बनशंकरी इलाके में रहने वाली एक 33 साल की महिला की होटल में बेरहमी से हत्या कर दी गई जिससे इलाके में सनसनी मच गई. पुलिस के अनुसार, हरिनी नाम की महिला की हत्या उसके प्रेमी यश (25) ने की, जो एक टेक कंपनी में नौकरी करता है. यह दिल दहला देने वाली घटना 6 और 7 जून की दरम्यानी रात को एक होटल में हुई थी.
पहले से शादीशुदा थी महिला
पुलिस जांच में सामने आया है कि हरिनी की शादी हो चुकी थी और उसकी दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र 13 और 10 साल है. यश से उसकी मुलाकात एक मेले में हुई थी, जिसके बाद पिछले एक साल से दोनों के बीच अवैध संबंध थे.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ समय पहले जब महिला के परिवार को इस रिश्ते की जानकारी मिली, तो उन्होंने हरिनी को समझाकर उसे यह संबंध खत्म करने के लिए कहा. इसके बाद हरिनी ने यश से मिलना बंद कर दिया और फोन कॉल्स से भी दूरी बना ली.
हत्या वाले दिन यानी 6 जून को यश ने आखिरी बार मिलने की जिद की, जिसे हरिनी ने मान लिया. शाम 5 बजे यश उसे अपनी कार में होटल लेकर गया. वहां कुछ समय साथ बिताने के बाद जब हरिनी ने दोबारा यह स्पष्ट किया कि वह अब यह रिश्ता नहीं निभा सकती, तो गुस्से में आकर यश ने पहले से लाए हुए चाकू से उस पर कई बार वार कर उसकी हत्या कर दी.
गर्लफ्रेंड की हत्या कर थाने पहुंचा प्रेमी
हत्या के बाद वह होटल छोड़कर अपने घर चला गया और खुद को भी चाकू मारकर घायल कर लिया. इसके बाद वह खुद पुलिस स्टेशन पहुंचा और अपना अपराध स्वीकार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ सुब्रमण्यपुरा थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.