scorecardresearch
 

होटल में शादीशुदा महिला की बेरहमी से हत्या, रिश्ते से इंकार करने पर बॉयफ्रेंड ने किया खून

बेंगलुरु में एक विवाहित महिला की उसके प्रेमी ने बेरहमी से हत्या कर दी. महिला ने पारिवारिक दबाव में आकर एकतरफा रिश्ते को खत्म करने का फैसला लिया था जिससे नाराज प्रेमी ने उसे होटल के कमरे में चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी खुद घायल होकर पुलिस के पास पहुंचा और अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है.
यह सांकेतिक तस्वीर है.

बेंगलुरु के बनशंकरी इलाके में रहने वाली एक 33 साल की महिला की होटल में बेरहमी से हत्या कर दी गई जिससे इलाके में सनसनी मच गई. पुलिस के अनुसार, हरिनी नाम की महिला की हत्या उसके प्रेमी यश (25) ने की, जो एक टेक कंपनी में नौकरी करता है. यह दिल दहला देने वाली घटना 6 और 7 जून की दरम्यानी रात को एक होटल में हुई थी.

Advertisement

पहले से शादीशुदा थी महिला

पुलिस जांच में सामने आया है कि हरिनी की शादी हो चुकी थी और उसकी दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र 13 और 10 साल है. यश से उसकी मुलाकात एक मेले में हुई थी, जिसके बाद पिछले एक साल से दोनों के बीच अवैध संबंध थे. 

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ समय पहले जब महिला के परिवार को इस रिश्ते की जानकारी मिली, तो उन्होंने हरिनी को समझाकर उसे यह संबंध खत्म करने के लिए कहा. इसके बाद हरिनी ने यश से मिलना बंद कर दिया और फोन कॉल्स से भी दूरी बना ली.

हत्या वाले दिन यानी 6 जून को यश ने आखिरी बार मिलने की जिद की, जिसे हरिनी ने मान लिया. शाम 5 बजे यश उसे अपनी कार में होटल लेकर गया. वहां कुछ समय साथ बिताने के बाद जब हरिनी ने दोबारा यह स्पष्ट किया कि वह अब यह रिश्ता नहीं निभा सकती, तो गुस्से में आकर यश ने पहले से लाए हुए चाकू से उस पर कई बार वार कर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement

गर्लफ्रेंड की हत्या कर थाने पहुंचा प्रेमी

हत्या के बाद वह होटल छोड़कर अपने घर चला गया और खुद को भी चाकू मारकर घायल कर लिया. इसके बाद वह खुद पुलिस स्टेशन पहुंचा और अपना अपराध स्वीकार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ सुब्रमण्यपुरा थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement