scorecardresearch
 

'न्यूड फोटो भेजो नहीं तो घर जला दूंगा...', पड़ोसी महिला को शख्स ने भेजा लेटर, हुआ अरेस्ट

महिला के मुताबिक, एक शख्स उसके घर के बाहर लगे लेटर बॉक्स में धमकी भरे पत्र रख जाता था. पत्र में लिखा होता था कि अपनी न्यूड फोटो ईमेल के जरिए भेजो नहीं तो तुम्हारा घर जला दूंगा. 

Advertisement
X
महिला घर में अपने बच्चे संग रहती थी (सांकेतिक फोटो- Getty)
महिला घर में अपने बच्चे संग रहती थी (सांकेतिक फोटो- Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बच्चे संग रहती थी महिला
  • पड़ोसी से परेशान थी महिला

एक शख्स ने पड़ोस में रहने वाली महिला को धमकी भरा खत भेजा और पत्र में लिखा कि अगर उसने न्यूड फोटो नहीं भेजे तो वह उसका घर जला देगा. महिला अपने बच्चे के साथ घर में रहती थी. महिला की ओर से शिकायत किए जाने के बाद पुलिस ने 41 साल के गैरी ब्रैडवुड को अरेस्ट कर लिया है.

ब्रिटेन में रहने वाली महिला ने कहा कि वह अपने पड़ोसी की हरकतों से बेहद डरी हुई थी. उसका कहना था कि वो रात में सो भी नहीं पाती थी. महिला के मुताबिक उसका पड़ोसी उसे धमकी भरे लेटर भेजता था और उससे न्यूड फोटो की डिमांड करता था. आखिर में परेशान होकर महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी. 

गैरी ब्रैडवुड को Minshull Street Crown Court में पेश किया गया था. कोर्ट में गैरी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. 

पीड़ित महिला के मुताबिक, एक शख्स उसके घर के बाहर लगे लेटर बॉक्स में धमकी भरे पत्र रख जाता था. पत्र में लिखा होता था कि अपनी न्यूड फोटो ईमेल के जरिए भेजो नहीं तुम्हारा घर जला दूंगा. हैंड राइटिंग देखकर पहले तो महिला को लगा ये किसी बच्चे की हरकत होगी. लेकिन बाद में हकीकत कुछ और निकली.  

Advertisement

दरअसल, शख्स की पहचान डोर बेल के पास लगे कैमरे से हुई. महिला ने शख्स की फुटेज पुलिस को सौंपकर पूरा मामला बताया. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और गैरी ब्रैडवुड को पकड़ लिया.

ब्रैडवुड ने हाथ से लेटर में लिखा था- 'मुझे अपनी न्यूड फोटो भेजो. एक फोटो फ्रंट की और एक बैक की, नहीं तो मैं तुम्हारा घर को जला दूंगा. 

शख्स ने भेजा ये लेटर

कोर्ट में पेशी के दौरान बताया गया कि ब्रैडवुड का महिलाओं से गलत व्यवहार करने का इतिहास रहा है. साल 2018 में भी उसपर एक स्टोर में महिला की अश्लील तस्वीरें लेने का आरोप लगा था. कोर्ट में सुनवाई के बाद उसे जेल भेजा दिया गया.

Advertisement
Advertisement