scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: घरेलू विवाद में पत्नी पर डीजल छिड़ककर लगा दी आग, गंभीर रूप से झुलसी

महाराष्ट्र के अमरावती (Amravati Maharashtra) में पारिवारिक विवाद (family dispute) के चलते एक युवक ने अपनी पत्नी को डीजल डालकर आग लगा दी. महिला 83 फीसदी तक झुलस गई है. पुलिस ने आरोपी ​को गिरफ्तार कर लिया है. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

Advertisement
X
पत्नी को डीजल डालकर लगा दी आग, 83 फीसदी जल गई महिला. (Symbolic image)
पत्नी को डीजल डालकर लगा दी आग, 83 फीसदी जल गई महिला. (Symbolic image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमरावती के मेलघाट में हुई वारदात
  • पारिवारिक विवाद में दिया घटना को अंजाम

महाराष्ट्र के अमरावती (Amravati Maharashtra) के मेलघाट में एक युवक ने अपनी पत्नी को डीजल डालकर आग लगा दी. इससे महिला 83 प्रतिशत तक जल गई. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला के पिता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: नासिक में जली हुई कार में मिली महिला डॉक्टर की लाश, हत्या या हादसा? जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार, यह वारदात महाराष्ट्र के अमरावती (Amravati Maharashtra) जिले के मेलघाट क्षेत्र के धारणी तहसील की है. यहां अति दुर्गम बैरागढ़ गांव में नासिर शेख गफूर का पारिवारिक विवाद चल रहा था. इसमें नासिर ने अपनी पत्नी पर डीजल डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की. इसमें पत्नी नसीमा बानो 83 फ़ीसदी जल गई. नसीमा को तत्काल थाने अस्पताल में भर्ती करवाया गया. नसीमा बानो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.

पीड़िता के पिता बोले: काफी समय से प्रताड़ित कर रहा था

नसीमा बानो के भाई और पिता ने आरोप लगाया है कि नासिर बेटी को काफी समय से प्रताड़ित कर रहा था. उन्होंने कहा कि नासिर का परिवार हमेशा बेटी को तकलीफ देता रहा. इसके चलते उनकी बेटी के साथ ऐसी वारदात की है. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
Advertisement