यूपी के कानपुर में रिश्तों के कत्ल के हैरान कर देने वाले सामने आ रहे हैं. कहीं बेटी ने मां-बाप का कत्ल कर दिया, तो कहीं चचेरे भाई ने युवक की हत्या कर दी. एक वारदात में तो सगे भाई ने सुपारी देकर अपने भाई का मर्डर करा दिया. एक और ऐसा ही दिल दहला देने वाली घटना सोमवार तड़के सामने आई है. एक बेटे ने अपने पिता की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी.
चौंका देने वाली बात यह है कि शराब पीने से रोकने पर आरोपी बेटा पूरे परिवार को खत्म करना चाहता था, लेकिन किसी तरह भाई, मां और उसके नाना जिंदा बच गए. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारी अब शहरवासियों से अपील कर रहे हैं कि अगर किसी भी परिजन को ऐसी खतरे की आशंका लगे तो तुरंत सूचना दें.
मां, भाई और नाना पर भी जानलेवा अटैक
जानकारी के अनुसार, यूपी के कानपुर में गोविंद नगर में सोमवार तड़के जीत कुमार शुक्ला की उनके ही बेटे निखिल ने बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने अपनी मां, भाई और नाना पर भी जान लेने की नीयत से अटैक किया, लेकिन वे किसी तरह बच गए. इस हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि मृतक पिता बेटे निखिल को शराब पीने से रोकते थे.
पिता की हत्या करने वाले निखिल ने पिछले साल 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी और नशे का आदी हो गया था. रविवार को उसके पिता जीत कुमार ने निखिल को नशा करने से रोका तो निखिल उनसे भिड़ गया. यह झगड़ा देर रात तक चला. इसके बाद सोमवार तड़के सुबह निखिल ने पिता पर धारदार चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर गला काटकर हत्या कर दी.
2 महीने में 6 चौंकाने वाली वारदात
पिता की हत्या के बाद निखिल अपने नाना की भी हत्या करने के लिए उनके पास जा पहुंचा, लेकिन उन्होंने शोर मचा दिया. शोर सुनकर निखिल की मां रोकने पहुंची. इसके बाद निखिल ने अपने छोटे भाई अखिल, नाना रामभरोसे और मां कमल पर भी हमला कर दिया. इस घटना में सभी लहूलुहान हो गए. सभी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि कानपुर में अपनों की हत्या करने की ऐसी छह घटनाएं महज दो महीने में हो चुकी हैं. 5 जुलाई को बर्रा इलाके में एक लड़की ने अपने पिता मुन्ना लाल और मां राजदेवी की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी थी. 20 जुलाई को बिल्हौर में 65 वर्षीय बुजुर्ग राम सिंह की उसके चचेरे भाई विक्रमजीत ने अपने बेटों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी. 21 जुलाई को कल्याणपुर इलाके में चचेरे भाई विकास ने अपने भाई विशाल की हत्या कर दी थी.
'किसी को अपनों से खतरा लगे तो तुरंत पुलिस को बताएं'
25 जून की रात कानपुर आउटर में रहने वाले राजन यादव ने अपने सगे भाई लालू की हत्या एक लाख रुपये की सुपारी देकर करवा दी थी. कुछ दिन पहले महाराजपुर में एक नाती ने अपने नाना की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इस तरह कानपुर में अपनों की हत्या के मामलों से पुलिस हैरान है. इन सभी मामलों में आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है.
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने शहरवासियों से अपील की है कि अगर किसी परिजन को अपने परिजन से खतरा महसूस हो तो तुरंत पुलिस को बताएं. हम उनकी काउंसलिंग और कार्रवाई करेंगे.