कर्नाटक के कलबुर्गी में सरेआम धारदार हथियारों से हमला कर एक शख्स की हत्या कर दी गई. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से आराम फरार हो गए.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, कलबुर्गी के रहने वाले जमीर नाम के युवक ने परिचित समीर से 9 हजार रुपए उधार लिए थे. समीर ने जब कुछ समय बाद उधारी के पैसे वापस मांगे, तो जमीर टालने लगा. बताया जा रहा है कि काफी समय से जमीर पैसे नहीं लौटा रहा था.
इसको लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा. शनिवार को जब जमीर जेवरगी रोड के पास से गुजर रहा था. इस दौरान समीर ने अपने दोस्त आकाश के साथ मिलकर जमीर पर हमला कर दिया.
यहां देखें वीडियो
वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. जिस समय इस वारदात को अंजाम दिया गया, उस समय रोड पर काफी ट्रैफिक चल रहा था.
सड़क पर भी काफी भीड़ थी, लेकिन आने-जाने वालों ने युवक को बचाने की कोशिश नहीं की. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस वारदात को लेकर जांच-पड़ताल कर रही है.