scorecardresearch
 

झारखंड: अस्पताल भूमि आवंटन मामले में IAS अधिकारी की पत्नी से ED ने की पूछताछ

प्रीति कुमार ने पूछताछ के दौरान अधिकारियों को बताया कि जिस अस्पताल से वह जुड़ी हुई है, वह राज्य की राजधानी रांची में बरियातू रोड पर स्थित है. उन्होंने बताया कि ईडी ने उन्हें 3 जनवरी को तलब किया था, लेकिन वह किसी कारण पेश नहीं हो पाईं थीं.

Advertisement
X
ED की टीम ने पहले भी प्रीति कुमार को समन भेजा था
ED की टीम ने पहले भी प्रीति कुमार को समन भेजा था

रांची में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने अस्पताल जमीन आवंटन मामले में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अविनाश कुमार की पत्नी प्रीति कुमार से शुक्रवार को पूछताछ की. यह मामला एक निजी अस्पताल को आवंटित भूखंड में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है. प्रवर्तन निदेशालय इस सिलसिले में जांच कर रहा है. 

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी की पत्नी प्रीति कुमार को बर्लिन अस्पताल भूमि आवंटन मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. दोपहर करीब एक बजे वह ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में पेश हुईं. 

प्रीति कुमार ने पूछताछ के दौरान अधिकारियों को बताया कि जिस अस्पताल से वह जुड़ी हुई है, वह राज्य की राजधानी रांची में बरियातू रोड पर स्थित है. उन्होंने बताया कि ईडी ने उन्हें 3 जनवरी को तलब किया था, लेकिन वह किसी कारण पेश नहीं हो पाईं थीं. 

ईडी अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद फिर से उन्हें 12 जनवरी के लिए नया समन जारी किया गया था. जिसके चलते शुक्रवार को वह ईडी के क्षत्रीय कार्यालय पहुंची थी. जहां उनसे सवाल-जवाब किए गए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement