झारखंड के गुमला में एक दिल दहला देने वाला हत्या का मामला सामने आया है, जहां एक कलयुगी बेटे ने 2500 रुपये की खातिर अपने पिता को बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया. आरोपी बेटे ने एक कुदाल से अपने पिता को काट कर उसकी हत्या की. इससे पहले कि वो कत्ल करके वहां से भाग पाता, ग्राणीणों ने उसे दबोच लिया. फिर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
हत्या की यह वारदात गुमला के सदर थाना क्षेत्र की है. जहां गिडरा गांव में सुबह 4 चार बजे कलयुगी पुत्र ने अपने ही पिता को कुदाल से काटकर मौत की नींद की सुला दिया. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने आरोपी महादेव उरांव को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस के मतुबाकि आरोपी महादेव के पिता बहुरा उरांव ने एक जमीन बेची थी. जिसकी एवज में उसे 5200 रुपये मिले थे. जिसमें पिता-पुत्र दोनों का हिस्सा था. बेटे को 2500 रुपये मिलने थे. बुधवार की अल सुबह 4 बजे बहुरा उरांव की इकलौते बेटे महादेव उरांव से पैसों को लेकर नोकझोंक हो गई.
ज़रूर पढ़ें-- गाजियाबादः पत्नी के मायके जाने की जिद से नाराज पति ने उठाया खौफनाक कदम
इस बात बेटा महादेव इतना आक्रोशित हो गया कि उसने कुदाल से काटकर अपने पिता की हत्या कर दी. इसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी महादेव उरांव को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. सदर थाना पुलिस ने मौके पर जाकर बहुरा की लाश कब्जे में ली और उसे जांच के लिए भेज दिया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मानें तो महादेव ने नशे की हालत में पिता की हत्या कर दी. अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
(इनपुट- मुकेश सैनी, गुमला)