scorecardresearch
 

हत्या को हादसा दिखाने की कोशिश नाकाम, झांसी में पत्नी ने प्रेमी से कराया था मर्डर 

पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि धनीराम की गला दबा कर हत्या की गई है. इस पर एसएसपी राजेश एस ने मोठ थाना प्रभारी निरीक्षक को विवेचना कर हत्याकांड का खुलासा करने के निर्देश दिए थे. पुलिस की जांच में मृतक की पत्नी ने गुनाह कुबूल करते हुए सारी योजना के बारे में बता दिया.

Advertisement
X
पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले महिला के प्रेमी और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले महिला के प्रेमी और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दो फरवरी को मोठ थाना क्षेत्र में ओवर ब्रिज के पास धनीराम कुशवाहा की लाश पड़ी मिली थी. इसे सड़क हादसा बताकर परिजन कोई तहरीर नहीं दे रहे थे. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि धनीराम की गला दबा कर हत्या की गई है. इस पर एसएसपी राजेश एस ने मोठ थाना प्रभारी निरीक्षक को विवेचना कर हत्याकांड का खुलासा करने के निर्देश दिए थे.

एसएसपी के निर्देशन पर मोठ थाना प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता और उनकी टीम ने जांच पड़ताल शुरू की. संदेह के आधार पर उन्होंने मृतक की पत्नी बबिता उर्फ सुमन से गहराई से पूछताछ की. इस पर उसकी पत्नी ने बताया कि पति धनीराम उसे आए दिन मारपीट कर प्रताड़ित करता था.

प्रेमी ने दो साथियों के साथ गला दबाकर की हत्या 

धनीराम की प्रताड़ना से तंग आकर उसने यह बात तालाब पुरा चिरगांव के रहने वाले अपने पुराने मित्र और प्रेमी बलवान कुशवाहा को बताई. बलवान ने बबिता के साथ मिलकर धनीराम की हत्या की योजना बनाई.

इसके बाद एक फरवरी की रात जब धनीराम खेत की रखवाली कर रहा था, तभी बलवान अपने साथी राघवेंद्र राजपूत, संजय राजपूत के साथ मिलकर धनीराम को खेत से अपनी स्कॉर्पियो में ले गए और उसे शराब पिलाकर गला दबा कर हत्या कर दी.

Advertisement

हादसा दिखाने के लिए सड़क किनारे फेंकी लाश 

हत्या के बाद उसके वारदात को हादसा दिखाने के लिए धनीराम के शव को सड़क किनारे फेंक दिया, ताकि सरकारी योजना के अनुसार सड़क दुर्घटना में मिलने वाली आर्थिक सहायता बबीता को मिल सके. एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने जांच के बाद हत्यारों की योजना का खुलासा कर दिया है. मोंठ पुलिस की तफ्तीश में आरोपी फंस गए. मोठ पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो बरामद कर ली है.

Advertisement
Advertisement