उत्तर प्रदेश के जालौन में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. घर में हुई कहासुनी पर एक पत्नी ने पति के ऊपर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किए. इस घटना में मौके पर ही पति की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया.
पूरा मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के उमरारखेड़ा का है. संदीप अपनी पत्नी (संध्या) और बच्चे के साथ अपने मकान में रहता था. आए दिन पति और पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता था. इसी दौरान रविवार रात किसी बात को लेकर संदीप का पत्नी से झगड़ा शुरू हो गया. पत्नी ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से संदीप पर कुल्हाड़ी से कई वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.
मृतक के पिता रामप्रकाश ने बताया कि वह अपने परिवार का गुजारा करने के लिए कभी बस चलाता, कभी पेंटिंग करता था. बीच-बीच में वह मजदूरी भी कर लेता था. इससे घर चलाने में मदद मिल जाती थी. रविवार रात करीब 9 बजे अचानक बहू और बेटे में झगड़ा हुआ. इसी दौरान बहू ने बेटे पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिए. मेरे बेटे की घटनास्थल पर जान चली गई. मृतक संदीप के बेटे नैतिक ने भी घटना की पुष्टि की है.
इस मामले में जालौन के एसपी रविकुमार ने बताया कि उरई कोतवाली क्षेत्र के उमरार खेरा में एक महिला ने अपने पति की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.