scorecardresearch
 

ISI की साजिश, लॉरेंस का सहयोग और ई-रिक्शा से ग्रेनेड अटैक... जालंधर में BJP नेता के घर पर हुए हमले में पंजाब पुलिस का बड़ा खुलासा

Punjab Grenade Attack: पंजाब के जालधंर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड अटैक के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने बताया कि इस हमले में इस्तेमाल किया गया ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया गया है.

Advertisement
X
पंजाब में ग्रेनेड अटैक के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पंजाब में ग्रेनेड अटैक के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पंजाब के जालधंर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड अटैक के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने बताया कि इस हमले में इस्तेमाल किया गया ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया गया है. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) ने पंजाब में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की साजिश रची थी. लेकिन पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करके इसे विफल कर दिया है.

उन्होंने कहा कि पुलिस ने वरदात के 12 घंटे के भीतर ही इसके पीछे की साजिश का खुलासा कर दिया है. यह आईएसआई की एक बड़ी साजिश थी. जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी के सहयोगी जीशान अख्तर ने यह साजिश रची थी. उनकी भूमिका सामने आ गई है. बब्बर खालसा इंटरनेशनल के संभावित संबंधों की भी जांच चल रही है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया गया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पंजाब पुलिस इस संबंध में केंद्रीय एजेंसियों के संपर्क में है. पंजाब पुलिस की टीमें अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं. आरोपियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "हम जल्द ही और जानकारी देंगे." उनके नाम सहित और जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया और तर्क दिया कि इससे जांच प्रभावित होगी. यह पूछे जाने पर कि क्या जीशान वही व्यक्ति है जो बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल था, उन्होंने कहा, "हां, आप सही कह रहे हैं." 

Advertisement

Jalandhar Grenade Attack

पंजाब भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के जालंधर स्थित आवास पर मंगलवार सुबह हुए विस्फोट में एल्युमीनियम का विभाजन क्षतिग्रस्त हो गया. उनके घर की खिड़कियों के शीशे टूट गए. उनकी एसयूवी और आंगन में खड़ी मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस ने बताया कि इस विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ है. पूर्व कैबिनेट मंत्री और पंजाब भाजपा के पूर्व अध्यक्ष कालिया विस्फोट के समय घर पर ही थे. वो भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं.

पिछले चार-पांच महीनों में अमृतसर और गुरदासपुर में पुलिस चौकियों को निशाना बनाकर विस्फोट की कई घटनाएं हुई हैं, लेकिन यह पहली ऐसी घटना है, जब किसी प्रमुख राजनेता के घर को निशाना बनाया गया. इस मामले में जालंधर के पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 3 में भारतीय न्याय संहिता की धारा 109, 324(3) और 61(2) के साथ-साथ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3, 4 और 5 के तहत एक एफआईआर (संख्या 27 दिनांक 8 अप्रैल, 2025) दर्ज की गई है.

Jalandhar Grenade Attack

पिछले 6 महीनों में पंजाब में हुए ग्रेनेड अटैक इस प्रकार हैं... 

1. 29 नवंबर, 2024- गुरबख्श नगर, अमृतसर (पुलिस चौकी)

2. 2 दिसंबर, 2024- अंसारो (एसबीएस नगर) पुलिस चौकी, नवांशहर

3. 4 दिसंबर, 2024- मजीठा पुलिस स्टेशन, अमृतसर

4. 13 दिसंबर, 2024- घनिया के बांगर पुलिस स्टेशन, बटाला

Advertisement

5. 17 दिसंबर, 2024- इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन, अमृतसर

6. 18 दिसंबर, 2024- बख्शीवाल पुलिस चेक पोस्ट, गुरदासपुर

7. 20 दिसंबर, 2024- वडाला बांगर पुलिस चेक पोस्ट, गुरदासपुर

8. 9 जनवरी, 2025- अमृतसर शहर के गुमटाला पुलिस पोस्ट के बाहर ग्रेनेड

9. 15 जनवरी, 2025- राजिंदर कुमार का आवास, अमृतसर (गैर-पुलिस)

10. 3 फरवरी, 2025- फतेहगढ़ चूड़ियां पुलिस चौकी के पास विस्फोट

11. 14 फरवरी, 2025- गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक में पुलिस अधिकारी के आवास को निशाना बनाकर कम तीव्रता वाला विस्फोट

12. 17 फरवरी, 2025- गुरदासपुर के रायमल में पुलिसकर्मी के घर के बाहर ग्रेनेड अटैक

13. 15 मार्च, 2025- अमृतसर के खंडवाला इलाके में ठाकुरद्वारा मंदिर के बाहर विस्फोट 

14. 16 मार्च, 2025- जालंधर के यूट्यूबर रोजर संधू के घर पर ग्रेनेड मिला

15. 1 अप्रैल, 2025- पटियाला के बादशाहपुर पुलिस चौकी के बाहर विस्फोट

16. 7 अप्रैल, 2025- किला लाल सिंह पुलिस स्टेशन के बाहर आरपीजी द्वारा ग्रेनेड अटैक

17. 6 अप्रैल. पंजाब सीमा पर कैथल में महमूदपुर पुलिस चौकी के अजीमगढ़ नाके के पास विस्फोट

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement