scorecardresearch
 

Jabalpur Girls Hostel Bathroom Viral Video: हॉस्टल के बाथरूम में नहाती लड़कियों का वीडियो बना बॉयफ्रेंड को भेजती थी छात्रा, दोनों पर केस दर्ज

jabalpur girls hostel viral video: जबलपुर स्थित IIITDM कॉलेज के महिला हॉस्टल में एक बीटेक छात्रा ने अपनी सीनियर रूममेट का बाथरूम में नहाते समय आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और दिल्ली में रह रहे अपने बॉयफ्रेंड को भेज दिया. शिकायत पर छात्रा और उसके बॉयफ्रेंड पर आईपीसी और आईटी एक्ट की कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

jabalpur iiitdm girls hostel bathroom viral video: मध्य प्रदेश के प्रतिष्ठित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी, डिज़ाइन और विनिर्माण संस्थान (IIITDM) जबलपुर की एक बीटेक छात्रा के खिलाफ छात्रावास के बाथरूम में अपनी सीनियर रूममेट का वीडियो बनाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. बीटेक सेकंड ईयर की एक छात्रा ने अपनी सीनियर का नहाते समय बाथरूम में छिपकर अश्लील वीडियो बना लिया और उसे अपने दिल्ली में रहने वाले बॉयफ्रेंड को भेज दिया.

महाराष्ट्र के गोंदिया की रहने वाली है छात्रा
खमरिया थाना प्रभारी सरोजिनी टोप्पो ने जानकारी दी कि आरोपी छात्रा महाराष्ट्र के गोंदिया की रहने वाली है और IIITDM के महिला हॉस्टल में रह रही थी. यह घटना रविवार सुबह की है, जब छात्रा अपनी सीनियर को बाथरूम में नहाते वक्त चुपके से वीडियो बनाते हुए पकड़ी गई.

मोबाइल और क्लाउड से डिलीट किया वीडियो
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्रा और उसके बॉयफ्रेंड के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बताया गया है कि आरोपी ने वीडियो अपने बॉयफ्रेंड को भेजने के बाद उसे मोबाइल और क्लाउड दोनों से डिलीट कर दिया, ताकि कोई सबूत न बचे.

बॉयफ्रेंड की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली भेजी गई टीम
पुलिस ने आरोपी छात्रा के मोबाइल और लैपटॉप को जब्त कर लिया है और उसे सोमवार को हिरासत में ले लिया गया. साथ ही, दिल्ली में रह रहे उसके बॉयफ्रेंड की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम को दिल्ली भेजा गया है.

Advertisement

कई धाराओं में मामला दर्ज
इस मामले में आरोपी छात्रा और उसके बॉयफ्रेंड पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354C (निगाह रखना या वीडियो बनाना), 294 (अश्लील सामग्री का प्रदर्शन), 500 (मानहानि), 509 (महिला की गरिमा का अपमान) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

इस मामले में एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि संस्थान की कुछ छात्राओं ने डुमना पुलिस चौकी में शिकायत दी थी कि बीटेक सेकंड ईयर की एक छात्रा बाथरूम में अपनी रूममेट का चोरी-छिपे वीडियो बना रही थी.

पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक सबूतों की जांच में जुटी है. संस्थान ने भी छात्रा के खिलाफ आंतरिक जांच शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement