scorecardresearch
 

UP: SUV से गांजे की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, दो शातिर गिरफ्तार

गाजीपुर पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गांजा से भरे उनके पास से दो-दो किलो के करीब 25 पैकेट बरामद किए हैं. इसकी कीमत बाजार में करीब चार लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, एक आरोपी के पिता पर भी हेराफेरी के कई मामले दर्ज हैं. वह ऐसे कामों के लिए कई बार जेल भी गया है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर पुलिस ने मंगलवार को दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 50 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. इसकी कीमत बाजार में करीब चार लाख रुपए बताई जा रही है. साथ ही एसपी ने तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार के इनाम देने की घोषणा की है.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को गांजा तस्करी की लगातार शिकायत मिल रही थी. इसके बाद पुलिस ने तस्कर गिरोह को पकड़ने के लिए अपने नेटवर्क को अलर्ट किया. इसके बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक लग्जरी गाड़ी से तस्कर वाराणसी जाने वाले हैं. फिर पुलिस ने वाहन चेकिंग करने के लिए मंगलवार को खानपुर थाना क्षेत्र के गोमती नदी पुलिया के पास बैरेकेटिंग लगा दी. 

दो-दो किलोग्राम के गांजा के 25 पैकेट बरामद

इस दौरान पुलिस को काले रंग की एक लग्जरी गाड़ी दिखाई दी. इस गाड़ी पर पुलिस भी लिखा हुआ था. शक के आधार पर इसको रोका गया. पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, तो उसके अंदर से 50 किलोग्राम गांजा मिला. यह दो-दो किलोग्राम के लगभग 25 पैकेट में भरा गया था. साथ ही पुलिस ने कार में सवार राघव सिंह और हर्षदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

वाराणसी जा रहे थे गांजा बेचने

मामले में गाजीपुर के एसपी ओमवीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आरोपी और बरामद गांजा मीडिया के सामने पेश करते हुए बताया कि आरोपी गांजे को उड़ीसा से सस्ते दामों पर लाते थे. वाराणसी और अन्य जनपदों में इसे महंगे दामों पर बेच देते थे. आज भी आरोपी इस गांजे को बेचने के लिए वाराणसी जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस की गिरफ्त में आ गए.

एक आरोपी के पिता पर भी दर्ज हैं कई मामले 

एसपी ने आगे बताया कि गिरफ्तार आरोपी में से एक के पिता पर हेराफेरी के कई मुकदमे दर्ज हैं. वो ऐसे कार्यों में कई बार जेल की हवा खा चुका है. लगातार पुलिस को इस गिरोह की शिकायत मिल रही थी. डिपार्टमेंट की तरफ से गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार के इनाम देने की घोषणा की गई है.

Advertisement
Advertisement