scorecardresearch
 

ट्रीटमेंट कराने आई महिला कस्टमर की ₹31 लाख की डायमंड रिंग स्टाफ ने चुराई, चेकिंग के डर से कमोड में फेंक दी

Hyderabad: हैदराबाद से चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है. चोरी पकड़े जाने के डर से घबराई महिला ने 30.69 लाख रुपये की हीरे की अंगूठी को टॉयलेट के कमोड में फ्लश कर दिया. पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement
X
कमोड में फ्लश कर दी हीरे की अंगूठी. (सांकेतिक तस्वीर)
कमोड में फ्लश कर दी हीरे की अंगूठी. (सांकेतिक तस्वीर)

हैदराबाद के एक स्किन एंड हेयर क्लिनिक स्टाफ ने महिला कस्टमर की 30.69 लाख रुपये की हीरे जड़ित अंगूठी चुरा ली और पकड़े जाने के डर से उसे टॉयलेट के कमोड में बहा दिया. पुलिस ने प्लंबर की मदद से कमोड को जोड़ने वाली पाइपलाइन से अंगूठी बरामद कर ली और बाद में आरोपी महिला कर्मचारी को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. 

पुलिस के अनुसार, एक महिला पिछले हफ्ते शहर के पॉश इलाके जुबली हिल्स स्थित बाल और त्वचा रोग क्लिनिक में गई थी. चेकअप के क्रम में महिला ने अपनी अंगूठी को सामने रखी मेज पर रख दिया था. इसके बाद महिला अंगूठी उठाना भूल गई और अपने घर पहुंच गई. जब उसे एहसास हुआ कि वह क्लिनिक में अपनी अंगूठी भूल आई है, तो वह भागी-भागी वापस पहुंची और उसने कर्मचारियों से पूछताछ की. लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया. बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. 

पुलिस के डर से कमोड में बहा दी अंगूठी

पुलिस ने भी कर्मचारियों से पूछताछ की. लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाई तो एक महिला कर्मचारी (जिसने अंगूठी उठाई थी) ने कबूल किया कि उसने अंगूठी चुराई थी और अपने पर्स में रख ली थी. लेकिन बाद में पुलिस के डर से अंगूठी को क्लिनिक में स्थित वॉशरूम के कमोड में फ्लश कर दिया था. 

Advertisement

प्लंबर की मदद से खोज ली 

कमोड में कीमती अंगूठी बहा देने की बात सुनते ही पुलिस के होश उड़ा गए. आनन-फानन में प्लंबर को बुलाया गया और पाइपलाइन को खोलकर अंगूठी की खोजबीन शुरू की गई. हालांकि, प्लंबर की मेहनत रंग लाई और हीरे की अंगूठी मिल गई. 

ये भी पढ़ें:- 8 महीने से चोरी हो रहे थे महिला के अंडरगारमेंट्स, चोर को पकड़ने के लिए किया स्टिंग

 

Advertisement
Advertisement