scorecardresearch
 

डॉक्टर ने महिला को 'खूबसूरत' कहा, भड़के पति ने 'हिंसक वारदात' को दिया अंजाम!

चेकअप के बाद जब महिला डॉक्टर के केबिन से निकली तो उसने पति को बताया डॉक्टर ने उसकी त्वचा को 'खूबसूरत' कहा. इसके बाद गुस्साये पति ने डॉक्टर के ऊपर मुक्कों की बौछार कर दी.

Advertisement
X
सांकेतिक फ़ोटो
सांकेतिक फ़ोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला के पति ने डॉक्टर को पीटा
  • घटना के बाद पति को किया गया हाउस अरेस्ट

एक डॉक्टर को अपनी महिला पेशेंट की तारीफ करना भारी पड़ गया. महिला ने अपने पति से इसकी शिकायत कर दी, जिसके बाद उसके पति ने डॉक्टर की पिटाई कर दी. इस मामले को लेकर विवाद बढ़ा तो महिला के पति को हाउस अरेस्ट कर दिया गया. वहीं, डॉक्टर का कहना है कि उसने चेकअप के दौरान महिला से बड़े ही सलीके से बात की थी. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

दरअसल, ये घटना रूस की है, जहां त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर व्लादिमीर ज़िरनोकलेव (Vladimir Zhirnokleev) के पास एक महिला अपने पति के साथ इलाज कराने आई थी. चेकअप के बाद जब महिला डॉक्टर के केबिन से निकली तो उसने पति बख़रीद्दीन अज़ीमोव (Bakhriddin Azimov) को बताया डॉक्टर ने उसकी त्वचा को 'खूबसूरत' कहा. 

'डेली स्टार' की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बात से अज़ीमोव इतना गुस्से में आया कि वो सीधे डॉक्टर ज़िरनोकलेव के पास गया और उससे बहस करने लगा. बात इतनी बढ़ी कि उसने डॉक्टर के ऊपर मुक्कों की बौछार कर दी. इस हमले में डॉक्टर की नाक और सिर में चोटें आईं. 

डॉक्टर ने क्या कहा? 

इस घटना पर डॉक्टर ज़िरनोकलेव ने कहा कि उसने महिला को अपनी कोहनी, पेट और पीठ दिखाने के लिए कहा था. मैंने उससे कपड़े उतारने के लिए नहीं कहा था. उसकी जांच करने के बाद, मैंने उसे बताया कि कोई समस्या नहीं है और कहा- आपकी "त्वचा सुंदर है." ज़िरनोकलेव ने कहा कि वह केवल महिला की त्वचा के बारे में अपनी डॉक्टरी ​​राय दे रहा था.

Advertisement

महिला के पति ने कही ये बात

वहीं 29 वर्षीय अजीमोव ने कहा, "मुझे यकीन है कि डॉक्टर ने चेकअप के दौरान मेरी पत्नी की तारीफ की, जो मेरे सिद्धांतों के अनुकूल नहीं है." उसने आगे कहा, "अगर आप डॉक्टर हैं, तो अपना काम करें. ज्यादा तारीफ और सवाल डॉक्टरी के पेशे से परे हैं." फिलहाल इस घटना के बाद अजीमोव को घर में ही नजरबंद कर दिया गया और उसे नियम-कानून के तहत रहने की हिदायत दी गई है. 

Advertisement
Advertisement