कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार ने हुबली के नेहा मर्डर केस की जांच सीआईडी को सौंपने का फैसला किया है. इससे पहले इस केस की जांच स्थानीय पुलिस कर रही थी. इसके साथ ही एक स्पेशल कोर्ट का गठन भी किया जाएगा, जिसमें केस की यथाशिघ्र सुनवाई होगी. इस हत्याकांड को लेकर लोगों में बहुत गुस्सा है. लोग जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आरोपी के लिए सख्त सजा की मांग कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, "हमने केस की जांच सीओडी (सीआईडी) को सौंप दी है. इसके लिए हम एक स्पेशल कोर्ट का गठन भी कर रहे हैं. यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि पुलिस समय से चार्जशीट दाखिल करे, ताकि कोर्ट उसके आधार पर जल्द से जल्द अपना फैसला दे सके. मैं उनके (नेहा के माता-पिता) घर पर नहीं जा सका. जिले के प्रभारी मंत्री और पार्टी कार्यकर्ता गए थे. एच के पाटिल (कानून मंत्री) भी जा रहे हैं. मैं भी जाऊंगा."
इसके साथ ही सिद्धारमैया ने यह भी दावा किया है कि कांग्रेस शासन के दौरान राज्य में अपराध के मामलों में कमी आई है. उन्होंने कहा, ''साल 2023 (कांग्रेस शासन) में 1295 अपराध के मामले थे. साल 2019-2022 तक बीजेपी शासन के 4 वर्षों के दौरान यह संख्या क्रमशः 1300, 1318, 1342 और 1370 थी. हम अपने कार्यकाल के दौरान सबको सुरक्षा देंगे. मैं नेहा की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं. उसके परिजनों की हर मांग पर गौर कर रहे हैं.''
दरअस, इस जघन्य हत्याकांड के बाद पूरे सूबे में माहौल गरम है. सियासत भी अपने चरम पर हैं. सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी बीजेपी के बीच राजनीतिक खींचतान चरम पर है. कांग्रेस इसे व्यक्तिगत दृष्टिकोण से एक घटना के रूप में पेश करने की कोशिश कर रही है, तो वहीं बीजेपी इसे लव जिहाद का मामला बता रही है. इसके साथ ही राज्य में कानून-व्यवस्था पर सवाल भी खड़े कर रही है. कई हिंदू संगठन भी विरोध प्रदर्शनों में शामिल हो रहे हैं.
सिद्धारमैया ने कहा- लव जिहाद का मामला नहीं
इस मामले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा था कि हुबली में कांग्रेस पार्षद की बेटी नेहा हिरेमत की हत्या "लव जिहाद" का मामला नहीं है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधाते हुए इस हत्याकांड पर राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है. मुख्यमंत्री ने कहा, ''यह लव जिहाद का मामला नहीं है. मैं घटना की निंदा करता हूं. हमने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. जांच गंभीरता से चल रही है. हम अपराधी को सख्त से सख्त सजा देंगे.''
कांग्रेस पार्षद की बेटी की कॉलेज में हुई हत्या
हुबली-धारवाड़ नगर निगम के कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमत की बेटी नेहा हिरेमत (23) की 18 अप्रैल को बीवीबी कॉलेज के परिसर में उसके सहपाठी फैयाज ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद आरोपी फैयाज मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन कॉलेज के लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. नेहा एमसीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी. फैयाज पहले उसके साथ ही पढ़ता था. दोनों कभी एक-दूसरे के दोस्त हुआ करते थे.
यह भी पढ़ें: नेहा मर्डर केस: फैयाज के पिता ने मांगी माफी, रोते हुए बोले- मेरे बेटे ने कालिख पोत दी, सख्त सजा मिले!

हत्यारोपी की मां ने लोगों से मांगी माफी
हत्यारोपी फैयाज की मां मुमताज ने कहा, ''मैं अपने बेटे की ओर से कर्नाटक के सभी लोगों से माफी मांगती हूं. मैं लड़की के माता-पिता से भी माफी मांगती हूं. वो मेरी बेटी की तरह थी. मैं भी उसके परिवार की तरह उतना ही दुखी हूं. मेरे बेटे ने जो किया वो गलत है. इसके लिए उसे दंड मिलना चाहिए. उसने हमारा सिर शर्म से झुका दिया है. वह पांच दिन पहले (13 अप्रैल) को यह कहकर घर से निकला था कि वो घर बैठे-बैठे तंग आ गया है. नौकरी ढूंढने जा रहा है.''
मां ने कहा- एक-दूसरे से प्यार भी करते थे
मुमताज ने कहा, ''नेहा एक अच्छी लड़की थी. फैयाज और नेहा न केवल अच्छे दोस्त थे, बल्कि एक-दूसरे से प्यार भी करते थे. ये बात मुझे पिछले एक साल से पता थी. यह एकतरफा प्यार नहीं था. मेरा बेटा उससे शादी करने के लिए तैयार था. लेकिन मैंने उससे कहा था कि पहले वो अपने करियर पर ध्यान दे. वो पढ़ने में बहुत होशियार है. नेहा भी समझदार थी. मैं चाहती थी कि वे दोनों आईएएस की तैयारी करें. लेकिन उसने हमारा सिर शर्म से झुका दिया है.''
यह भी पढ़ें: नेहा की हत्या को जायज बताने वाले लड़के गिरफ्तार, 'कातिल' फैयाज के लिए लिखा- Justice for Love

पिता ने कहा- फैयाज शादी करना चाहता था
उन्होंने हाथ जोड़कर रोते हुए कहा, "फैयाज ने मुझसे कहा था कि वो उससे शादी करना चाहता है, लेकिन मैंने हाथ जोड़कर इनकार कर दिया था. मैं कर्नाटक के लोगों से मुझे माफ करने का अनुरोध करता हूं. मेरे बेटे ने गलत किया है. उसे देश के कानून द्वारा दंडित किया जाएगा. मैं इसका समर्थन करता हूं. मेरे बेटे ने मुझ पर और मेरे शहर पर कालिख पोत दी है. मुनवल्ली (फयाज का गृहनगर) के लोग मुझे क्षमा करें. आपने हमें बड़ा किया है. कृपया मुझे क्षमा करें.''
नेहा के पिता ने कहा- बेटी किसी रिश्ते में नहीं थी
फैयाज के पिता ने अपने बेटे की हरकत की निंदा करते हुए कहा कि किसी को भी महिलाओं के खिलाफ इस तरह का अत्याचार नहीं करना चाहिए. पीड़ित परिवार की मांग है कि आरोपी को फांसी की सजा दी जाए. तभी उनकी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी. नेहा के पिता निरंजन हिरेमत ने कहा कि उनकी बेटी फैयाज के साथ रिश्ते में नहीं थी. उसने उसे प्रपोज किया था, लेकिन जब उसने मना कर दिया तो गुस्से में आकर आरोपी ने उसको चाकू मार दिया.