scorecardresearch
 

चाचा ने घर से खींचकर की हत्या, थाने पहुंच किया सरेंडर... भतीजी ने भागकर की थी प्रेमी से शादी

यूपी के सीतापुर में गांव के ही रहने वाले प्रेमी के साथ भागकर शादी करने के बाद वापस लौटी भतीजी को उसके घर से बाहर खींचकर चाचा ने हत्या कर दी. हत्या के बाद चाचा ने हंसिया के साथ थाने पहुंच आरोपी चाचा ने सरेंडर कर दिया. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
हत्या के बाद आरोपी ने किया सरेंडर (प्रतीकात्मक तस्वीर)
हत्या के बाद आरोपी ने किया सरेंडर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई है. घर से भागकर प्रेमी के साथ शादी करने वाली एक महिला की घर से बाहर खींचकर हत्या कर दी गई है. महिला की हत्या का आरोप उसके चाचा पर ही लगा है. हत्या के बाद आरोपी ने खुद पुलिस थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

घटना सीतापुर जिले के पिसावन थाना क्षेत्र के बाजनगर गांव की है. घटना की जानकारी देते हुए सीतापुर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) एनपी सिंह ने बताया कि बाजनगर गांव की 20 साल की एक युवती का उसी गांव के रहने वाले रूप चंद्र मौर्य के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस रिश्ते को लेकर परिजनों को भी जानकारी हो गई.

एएसपी के मुताबिक, युवती के चाचा श्यामू सिंह को जब इस रिश्ते के बारे में पता चला, उसने युवती को गाजियाबाद भेज दिया. युवती के पिता पुतन सिंह तोमर गाजियाबाद में रहकर नौकरी करते हैं. बताया जाता है कि इसके कुछ महीने बाद रूप चंद्र मौर्य भी गाजियाबाद पहुंच गया और युवती उसके साथ घर से भाग गई.

पुलिस के मुताबिक घर से भागने के बाद युवती ने पिछले साल नवंबर महीने में प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज कर ली थी. अभी कुछ दिन पहले ही वह रूप चंद्र के साथ गांव लौटी थी. हत्यारोपी श्यामू सिंह को इसकी जानकारी मिली तो उसने आपा खो दिया. शनिवार को वह रूप चंद्र के घर पहुंचा और भतीजी को घर से बाहर खींचकर हंसिया से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement

हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद श्यामू सिंह पिसावन थाने पहुंचा और हत्या में उपयोग की गई हंसिया के साथ पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. एएसपी ने बताया कि श्यामू ने कहा है कि उसने भतीजी की हत्या इसलिए की क्योंकि उसने ऐसे व्यक्ति के साथ घर से भागकर शादी की जो पहले से ही शादीसुदा था और दूसरी जाति का था.

पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है. हत्यारोपी श्यामू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement