scorecardresearch
 

गुरुग्राम : युवती ने पहले काटी हाथ की नस, फिर फ्लाईओवर से छलांग लगाकर किया सुसाइड

गुरुग्राम में फ्लाईओवर से एक युवती ने छलांग लगा दी. युवती को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई है. युवती के फ्लाईओवर से छलांग लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा युवती के फ्लाईओवर से छलांग लगाने का वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा युवती के फ्लाईओवर से छलांग लगाने का वीडियो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत
  • हंस एनक्लेव की निवासी थी युवती

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. गुरुग्राम में शनिवार को एक युवती ने फ्लाईओवर से छलांग लगा दी. गंभीर रूप से घायल युवती को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. युवती की पहचान हंस एनक्लेव निवासी 23 साल की सपना के रूप में हुई है.

जानकारी के मुताबिक घटना राजीव चौक फ्लाईओवर की है. बताया जाता है कि राजीव चौक फ्लाईओवर से हर रोज हजारों लोग यात्रा करते हैं. शनिवार को भी आम दिनों की ही तरह इस फ्लाईओवर से लोग आ रहे थे, जा रहे थे. एक युवती एक्टिवा से आई और फ्लाईओवर पर अपनी स्कूटी खड़ी कर किनारे आई. युवती ने फ्लाईओवर से अचानक छलांग लगा दी.

युवती जब नीचे सड़क पर गिरी, तेज आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में युवती को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने घटना की तफ्तीश शुरू कर दी है. बताया जाता है कि फ्लाईओवर से छलांग लगाने से पहले युवती ने अपने हाथ की नस भी काट ली थी.

Advertisement

गुरुग्राम पुलिस ने युवती का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. युवती ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया, पुलिस तफ्तीश कर इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement