scorecardresearch
 

अब Gurugram में थप्पड़ कांड, लिफ्ट में फंसे युवक ने सिक्योरिटी गार्ड्स को पीटा, देखें VIDEO

Gurugram: यूपी के नोएडा के बाद अब हरियाणा के गुरुग्राम (पहले गुड़गांव) में दो सुरक्षाकर्मियों से मारपीट कर दी गई. लिफ्ट में फंसने से गुस्साए सोसाइटी निवासी ने सुरक्षाकर्मियों पर बेमतलब यह जुल्म किया. अब सोसाइटी के सभी गार्ड्स हड़ताल पर बैठ गए हैं.

Advertisement
X
लिफ्ट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना.
लिफ्ट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना.

नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड से अभद्रता और मारपीट के बाद अब दिल्ली से सटा गुड़गांव भी थप्पड़कांड से गूंज उठा है. इस घटना से गुस्साए सोसाइटी के सभी सिक्योरिटी गार्ड्स ने हड़ताल शुरू कर दी है. आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है. यह थप्पड़ कांड निर्वाणा कंट्री की द क्लोज नॉर्थ सोसाइटी में हुआ है. पूरा घटनाक्रम सोसाइटी की लिफ्ट के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

दरअसल, द क्लोज नॉर्थ सोसाइटी के रहने वाले वरुण नाथ लिफ्ट से 14वीं मंजिल से नीचे आ रहे थे. इस दौरान लिफ्ट बंद हो गई और वह फंस गए. मदद के लिए उन्होंने लिफ्ट में लगे इंटरकॉम के जरिए सिक्योरिटी गार्ड अशोक को सूचना दी. अशोक अपने साथ लिफ्टमैन को लेकर मौके पर पहुंचे. उन्हें वरुण नाथ को लिफ्ट से बाहर निकालने में पांच मिनट का समय लग गया. इससे गुस्साए वरुण नाथ ने लिफ्ट से बाहर निकलते ही सिक्योरिटी गार्ड को पीटना शुरू कर दिया. देखें Video: 


 
सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है कि वरुण नाथ लिफ्ट से बाहर निकलते ही अपना आपा खो देते हैं और अपना गुस्सा सिक्योरिटी गार्ड पर निकालने लगते हैं. लिफ्ट में वरुण नाथ के फंसने का सिक्योरिटी गार्ड से कोई संबंध नहीं, बल्कि वह तो सूचना मिलते ही लिफ्टमैन को लेकर मौके पर वरुण नाथ की मदद के लिए पहुंचे थे, लेकिन सोसाइटी के रहवासी नाथ ने उल्टा उन्हें ही पीट दिया. 
 
घटना के बाद सोसाइटी के सभी सिक्योरिटी गार्ड्स ने काम बंद कर दिया. सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि वह दिन रात मेहनत करके सोसाइटी निवासियों को अपनी सेवाएं देते हैं, लेकिन कुछ सोसाइटी निवासी उन्हें अपना गुलाम समझते हैं. जरा-सी बात पर उनका सारा गुस्सा सिक्योरिटी गार्ड पर निकलता है. उन्होंने आरोपी वरुण नाथ पर कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement