हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम के एक बैंक से 500 रुपये के एक-दो नहीं बल्कि 112 नकली नोट मिले हैं. इतनी बड़ी मात्रा में नकली नोट मिलने से बैंक में हड़कंप मच गया और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
हुआ यूं कि गुरुवार को यूनियन बैंक के कैशियर ने जांच में पाया कि बैंक में जमा 500 के 56 हजार रुपये के नोट नकली हैं, जिसके तुरंत बाद बैंक प्रबंधन ने मामले की शिकायत गुरुग्राम पुलिस को दी. पुलिस ने अति गंभीर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी.
वहीं इस मामले में एसीपी क्राइम की मानें तो शुरुआती तफ्तीश में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन पुलिस ने इस गंभीर मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है.
इसे भी क्लिक करें- इंदौरः भीड़ का शिकार बनने वाला चूड़ी विक्रेता ही अब जाएगा जेल, ये है वजह
कैसे हुई इतनी बड़ी चूक
इस मामले में गौर करने वाली बात यह भी है कि जब भी कोई बैंक में पैसा जमा करवाने जाता है तो मौके पर ही नोट असली है या नकली. नोट गिनते वक्त इसकी भी पड़ताल गंभीरता से की जाती है, लेकिन इस मामले में बैंक ने कैसे इतनी बड़ी चूक को अंजाम दिया यह भी बड़ा सवाल बना हुआ है.
इस मामले में गुरुग्राम पुलिस के एसीपी (क्राइम) प्रीतपाल सिंह ने बताया कि टिकली की रहने वाली हेमलता नाम की महिला यूनियन बैंक की बदशाहपुए शाखा में 1 लाख 97 हज़ार रुपये जमा करवाने पहुंची थी. बताया जा रहा है कि इन्हीं रुपयों में यह 500 के 122 नोट 56 हजार की नकली करंसी सामने आई है. फिर बैंक की ओर से पूरे मामले की शिकायत गुरुग्राम पुलिस से की गई तो अब मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि बैंक खाते में रकम जमा करवाने आई हेमलता की इस नकली नोट मामले में क्या भूमिका रही है, लेकिन गुरुग्राम पुलिस ने बैंक प्रबंधन की शिकायत पर टिकली की रहने वाली हेमलता के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ़्तीश शुरू कर दी है.