scorecardresearch
 

डबल मर्डर से दहला उठा था गुजरात का भरूच, अब खून के आरोप में डी-कंपनी के गुर्गे की संपत्ति कुर्क

डी कंपनी से जुड़े मोहम्मद यूनुस उर्फ मंजरो को नवंबर 2015 में भाजपा कार्यकर्ताओं शिरीष बंगाली और प्रग्नेश मिस्त्री की हत्या और आपराधिक साजिश में उसकी भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement
X
NIA की टीम ने कुर्की की कार्रवाई अंजाम दी (फाइल फोटो- ITG)
NIA की टीम ने कुर्की की कार्रवाई अंजाम दी (फाइल फोटो- ITG)

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने साल 2015 के भरूच डबल मर्डर केस में आरोपी मोहम्मद यूनुस उर्फ मंजरो की दो अचल संपत्तियां कुर्क की हैं. जिसका ताल्लुक पाकिस्तान स्थित डी-कंपनी गिरोह से है. एनआईए का यह कदम डी गैंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई माना जा रहा है. 

आर.सी.-13/2015/एनआईए/डीएलआई मामले में अहमदाबाद स्थित एनआईए की विशेष अदालत के आदेश पर यूए (पी) अधिनियम की धारा 33 (1) के तहत गिरफ्तार आरोपियों की संपत्तियां कुर्क की गई हैं. 

कुर्क की गई संपत्तियों में भरूच शहर के वार्ड संख्या 3, नगर सर्वेक्षण संख्या 3614 (कुल क्षेत्रफल: 143.96 वर्ग मीटर) और भरूच शहर के वार्ड संख्या 3, नगर सर्वेक्षण संख्या 3615 (कुल क्षेत्रफल: 29.59 वर्ग मीटर) स्थित उसका आवासीय घर शामिल है.

मोहम्मद यूनुस उर्फ मंजरो को नवंबर 2015 में भाजपा कार्यकर्ताओं शिरीष बंगाली और प्रग्नेश मिस्त्री की हत्या और आपराधिक साजिश में उसकी भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया था.

एनआईए द्वारा की गई ये कुर्कियां पाकिस्तान से संचालित डी-कंपनी गिरोह के आतंकी तंत्र को ध्वस्त करने की दिशा में एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement