scorecardresearch
 

नोएडा: लिफ्ट देकर खेल प्राधिकरण के GM से लूटपाट, पेचकस-हथौड़ी से किया हमला

लूटपाट के दौरान बदमाशों ने धर्मपाल के साथ जमकर मारपीट की और उन्हें तेज धारदार हथियार से जख्मी कर दिया. बदमाशों ने धर्मपाल के एटीएम से 11 हज़ार रुपये भी निकलवा लिए. जब उन्होंने एटीएम का पिन बताने से इनकार किया, तो उनकी पिटाई की.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नोएडा में भारतीय खेल प्राधिकरण के GM से लूटपाट
  • लिफ्ट देकर किया अगवा, फिर की लूटपाट
  • पेचकस-हथौड़ी से किये कई वार

ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-1 सेक्टर में रहने वाले भारतीय खेल प्राधिकरण के GM धर्मपाल शर्मा से बदमाशों ने लूटपाट की. कार में लिफ्ट देकर बदमाशों ने GM से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. बाद में बदमाश उन्हें सड़क किनारे घायल हालत में फेंककर फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत पर सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर 24 घंटे में ही 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.  

मामले में एक्शन लेते हुए बदमाशो को बीटा-2 पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. अंतरराज्यीय गैंग के 5 बदमाशो से पुलिस की मुठभेड़ हुई, इसमें दो बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए. एक बदमाश को कॉम्बिंग के दौरान पकड़ लिया गया. जबकि दो फरार साथियों की तलाश में पुलिस टीम जुटी है. 

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित धर्मपाल शर्मा ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-1 सेक्टर में रहते हैं. सोमवार को मेट्रो स्टेशन के पास से कार में सवार बदमाशों ने उन्हें लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठा लिया. जैसे ही वह कार में बैठे, बदमाशों ने उनकी आंखों पर पट्टी बांध दी. इसके बाद उनसे लूटपाट की. बदमाशों ने पीड़ित की जेब में रखे 3 हजार रुपए, घड़ी और मोबाइल भी छीन लिया. 

पुलिस से मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली

लूटपाट के दौरान बदमाशों ने धर्मपाल के साथ जमकर मारपीट की और उन्हें तेज धारदार हथियार से जख्मी कर दिया. बदमाशों ने धर्मपाल के एटीएम से 11 हज़ार रुपये भी निकलवा लिए. जब उन्होंने एटीएम का पिन बताने से इनकार किया, तो उनकी पिटाई की.

Advertisement

बदमाशों ने एटीएम का पिन जानने के लिए पीड़ित के शरीर पर कई जगह पेचकस व हथौड़ी से वार किया. लूटपाट के बाद उन्हें घायल हालत में सड़क से 130 मीटर दूर जाकर छोड़ दिया और मौके से फरार हो गए.

फिलहाल पुलिस ने 24 घंटे में ही 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली गई. एटीएम से भी फुटेज जुटाई गई थी, जहां से बदमाशों ने पैसे निकाले थे. 


Advertisement
Advertisement