उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक किशोरी को बंधक बनाकर उसके साथ रातभर दरिंदगी की गई. सुबह होने पर किशोरी जैसे-तैसे अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी. किशोरी की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना खोराबार थाना क्षेत्र के कुसमी जंगल स्थित एक बंद फैक्ट्री की है. यहां ग्राम प्रधान के भतीजे राजन राजभर नाम के आरोपी ने किशोरी को बंधक बनाकर उसके साथ रातभर रेप किया. इससे किशोरी की हालत बिगड़ गई. सुबह होने पर किशोरी गंभीर हालत में अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी.
किशोरी की हालत गंभीर, इमरजेंसी में कराया भर्ती
परिजनों ने किशोरी को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया और घटना की जानकारी पुलिस को दी. वारदात की सूचना मिलते ही खोराबार पुलिस के हाथ पांव फूल गए. पीड़ित किशोरी के परिजनों ने पुलिस को बताया कि घटना में राजन राजभर के अलावा दो अन्य आरोपी भी शामिल थे.
पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ दर्ज किया केस
पुलिस ने किशोरी के परिजनों की शिकायत पर मामले को लेकर एक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी राजन राजभर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं किशोरी के परिजनों का कहना है कि दो आरोपी और भी वारदात में शामिल थे. इस घटना को लेकर पुलिस ने प्रेसनोट जारी कर बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.