scorecardresearch
 

Gorakhpur: मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर और तीमारदारों में मारपीट, मरीज की तबीयत पूछने पर हुआ विवाद

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर और तीमारदारों के बीच मरीज का हाल पूछने पर विवाद हो गया. ये झगड़ा इस कदर बढ़ा कि जमकर मारपीट होने लगी. घटना में तीन डॉक्टर भी घायल हुए हैं. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर और तीमारदारों में मारपीट हो गई.
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर और तीमारदारों में मारपीट हो गई.

यूपी के गोरखपुर में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को मरीज का इलाज कराने आए तीमारदारों और जूनियर डॉक्टरों के बीच मारपीट हो गई. घटना में तीन डॉक्टर घायल हुए हैं. मौके पर पुलिस पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली. वहीं, बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार ने मामले को शांत कराया.

पुलिस ने विभागाध्यक्ष की शिकायत पर होमगार्ड समेत 4 नामजद और 3 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि तीमारदारों और जूनियर डॉक्टरों में मारपीट हुई है.

जानकारी के अनुसार, गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के भिसवा निवासी घनश्याम राजभर की शुक्रवार सुबह तबीयत खराब हो गई थी. परिजन इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी के वार्ड नंबर 14 में पहुंचे और मरीज को भर्ती करा दिया. इसी बीच, मरीज घनश्याम की बहू अपने पति प्रमोद के साथ ससुर को देखने पहुंचीं. जब घनश्याम की बहू ने अपने देवर राहुल से ससुर का हाल पूछा, उसी समय जूनियर डॉक्टर आ गए.

राहुल ने उनसे पिता की तबीयत के बारे में जानकारी लेनी चाही तो डॉक्टरों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया और रिपोर्ट तैयार करने की बात करने लगे. इसी को लेकर कहासुनी होने लगी. इसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट होने लगी.

Advertisement

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर और तीमारदारों में मारपीट

घनश्याम के परिजन का कहना है कि तबीयत पूछने पर डॉक्टरों ने बताने से इंकार कर दिया, उसके बाद वार्ड में जूनियर डॉक्टर इकट्ठा हो गए. घनश्याम की बहू का कहना है कि जूनियर डॉक्टरों ने मुझे और मेरे भाई गोलू और देवर राहुल को लाठी-डंडे से पीटा, इससे राहुल के सिर में गंभीर चोट आई है.

इस बीच, वार्ड की गैलरी में लगे गेट को गार्ड ने बंद कर दिया. रिश्तेदार रामकिशुन और मां मीरा देवी समेत अन्य तीमारदारों ने गेट को धक्का देकर खोला, तब जाकर हम बाहर निकले और भाई और देवर की जान बची.

हिरासत में लिए गए होमगार्ड जय गोविंद ने कहा कि मेडिसिन वार्ड में जूनियर डॉक्टर और मरीज के परिजन में हाथापाई हो रही थी, उस दौरान कोई बीच-बचाव करने वाला नहीं था. उसी समय एक रिश्तेदार मरीज को इलाज के लिए मेडिसिन वार्ड लेकर जा रहा था.

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और तीमारदारों में हुई मारपीट, 3 घायल

दोनों पक्षों में हो रही मारपीट देख कर मौके पर पहुंचा और बीच-बचाव करने लगा. तभी पुलिस भी पहुंच गई. बीच-बचाव कर ही रहा था कि अचानक सभी डॉक्टर इकट्ठा हो गए, उन लोगों ने मेरे ऊपर भी आरोप लगा दिया. 

पुलिस ने मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. महीम मित्तल की शिकायत पर होमगार्ड समेत 4 नामजद और 3 अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस होमगार्ड समेत एक अन्य आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Advertisement

एसपी मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि डॉक्टर वार्ड में भर्ती मरीज का इलाज कर रहे थे. इस दौरान तीमारदारों ने कुछ पूछने के लिए दबाव बनाया. ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों ने इसका विरोध किया तो तीमारदारों ने हमला कर दिया. केस दर्ज कर लिया गया है. कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement