scorecardresearch
 

पेरिसः थाने में चाकू से गोदकर पुलिस अधिकारी की हत्या, मौके पर मारा गया हमलावर

यह हमला रामबौलेट शहर के एक शांत आवासीय क्षेत्र में मौजूद पुलिस स्टेशन के ठीक अंदर पेरिस के साउथ-वेस्ट इलाके में हुआ. इस पुलिस स्टेशन को कभी-कभी अंतरराष्ट्रीय शांति वार्ताओं के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है.

Advertisement
X
पेरिस के नजदीक एक मशहूर इलाके में पुलिस थाने के अंदर ये वारदात हुई
पेरिस के नजदीक एक मशहूर इलाके में पुलिस थाने के अंदर ये वारदात हुई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • थाने में अफसर पर किया चाकू से हमला
  • पुलिसकर्मियों ने हमलावर को घेरकर मारी गोली
  • हमले की वजह अभी तक साफ नहीं

फ्रांस के एक पुलिस अधिकारी पर उनके थाने में ही एक शख्स ने चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने हमलावर को घेर लिया और उसे गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. यह घटना मशहूर ऐतिहासिक रामबौलेट शैटॉ के पास शुक्रवार को एक थाने में हुई. 

यह हमला रामबौलेट शहर के एक शांत आवासीय क्षेत्र में मौजूद पुलिस स्टेशन के ठीक अंदर पेरिस के साउथ-वेस्ट इलाके में हुआ. इस पुलिस स्टेशन को कभी-कभी अंतरराष्ट्रीय शांति वार्ताओं के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. 

पुलिस प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि हमलावर की पहचान और हमले का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है. उन्होंने बताया कि हमलवार का शिकार बने पुलिस अधिकारी की उम्र 49 वर्ष थी. वो पुलिस स्टेशन में प्रशासनिक काम देखते थे.

इस घटना की जांज में जुटे अधिकारी इस बात की तहकीकात कर रहे हैं कि इस घटना के पीछे कोई आतंकवादी लिंक तो नहीं है. वहां के आतंकवाद विरोधी अभियोजन कार्यालय ने कहा कि हालांकि अभी तक ये तथ्य जांच में शामिल नहीं किया गया है.

क्षेत्रीय परिषद के उपाध्यक्ष कार्ल ओलिव ने कहा, "हम इस घटना से अचरज में हैं." घटना के बाद फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कैस्टेक्स, आंतरिक मामलों के मंत्री गेराल्ड डार्मैनिन और अन्य शीर्ष अधिकारियों ने पुलिस के प्रति अपना समर्थन दिखाने के लिए मौका-ए-वारदात का दौरा भी किया.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले भी फ्रांस में पुलिस के खिलाफ घातक हमले होते रहे हैं, जिनमें कुछ चरमपंथी हमले भी शामिल हैं. 

 

Advertisement
Advertisement