
उत्तर दिल्ली में पुलिस कस्टडी में रहते हुए ही एक कुख्यात स्नैचर ने सिपाही की पिस्टल छीन कर फायरिंग कर दी. इस दौरान एक पुलिसकर्मी को गोली लगी. फायरिंग करते ही आरोपी फरार होने की कोशिश करने लगा लेकिन पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायर किया. जिसके बाद आरोपी के पैर में गोली लगी.
पुलिस ने उसे फौरन गिरफ्तार कर लिया और घायल सिपाही व आरोपी को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है.
आरोपी का नाम फैजल बताया गया है और वो पहले से ही स्नैचिंग और लूट की कई वारदातों में शामिल है. गिरफ्तार किए गए फैजल को पुलिस उत्तरी दिल्ली के सेक्टर ए 5 में उसके अन्य साथी और लूटे गए मोबाइल फोन की तलाश के लिए लेकर गई थी.
मौका देखकर सिपाही की पिस्टल छीनी
यहां पर फैजल ने मौका देखकर अचानक सिपाटी विक्रम की पिस्टल छीन ली और उस पर फायर कर के भाग निकला. सिपाही के हाथ में गोली लगी. फैजल को पुलिस ने इस दौरान रुकने के लिए कहा लेकिन उसने पलट कर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायर किया.

गोली फैजल के बांए पैर में लगी जिसके बाद वो वहीं पर गिर गया. पुलिस ने उसे काबू कर पिस्टल छीनी. इसके बाद सिपाही और आरोपी दोनों को ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

स्पोर्ट्स बाइक चलाने में माहिर है फैजल
पुलिस ने बताया कि फैजल के पास एक स्पोर्ट्स बाइक है और वो उसे चलाने में काफी माहिर है. स्नैचिंग जैसी वारदात को अंजाम देने के बाद वो बाइक चलाकर तेजी से फरार हो जाया करता है. तेज रफ्तार से ट्रैफिक में बाइक चलाने के चलते वो लोगों व पुलिस की पकड़ में नहीं आता है. उन्होंने बताया कि फैजल दिन में करीब 7 से 8 स्नैचिंग/रॉबरी की वारदातों को अंजाम देता था.