scorecardresearch
 

बंगाल से बिहार लाई जा रही शराब की बड़ी खेप जब्त, तीन गिरफ्तार

बिहार में शराब माफिया पूरी तरह सक्रिय हैं. अभी तक चुनाव और अब दिवाली को लेकर शराब की तस्करी का खेल चल रहा है. शराब माफियाओं पर नजर रखे हुए बिहार पुलिस ने दरभंगा में बंगाल से लाई जा रही शराब की बड़ी खेप बरामद की है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 97 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद
  • तीन शराब तस्कर भी गिरफ्तार

बिहार में शराब माफिया पूरी तरह सक्रिय हैं. अभी तक चुनाव और अब दिवाली को लेकर शराब की तस्करी का खेल चल रहा है. शराब माफियाओं पर नजर रखे हुए बिहार पुलिस ने दरभंगा में बंगाल से लाई जा रही शराब की बड़ी खेप बरामद की है. बरामद शराब की कीमत लाखों में बताई गई है. पुलिस ने तीन शराब तस्करों को ​भी गिरफ्तार किया है.  

आबकारी विभाग को बंगाल के दालकोला से बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी की सूचना मिली थी. इसके बाद आबकारी और किशनगंज पुलिस ने संयुक्त रूप से शराब तस्करों को दबोचने के लिए चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान पुलिस ने बंगाल नंबर की एक पिकअप गाड़ी को रोक लिया. 

शराब की खेप को दरभंगा पहुंचाना था 

जब गाड़ी की तलाशी ली गई, तो उसमें से 97 पेटी और 11 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद की गईं. पुलिस ने पिकअप गाड़ी से तीन शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. इन शराब तस्करों के नाम ठाकुरगंज निवासी अभिषेक यादव, श्याम कुमार राय और विकास सिंह बताये गये हैं. आरोपियों ने बताया कि शराब की ये खेप दरभंगा पहुंचानी थी.

देखें: आजतक LIVE TV

किशनगंज उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी ने बताया कि चुनाव के पहले से ही उत्पाद विभाग की टीम लगातार सघन अभियान चला रही है. चुनाव में टीम द्वारा शराब तस्करी के कई बड़े खेपों का पर्दाफाश किया गया. चुनाव के बाद अभी भी विभाग की चुनौती खत्म नहीं हुई है, अब दिवाली को लेकर शराब माफिया सक्रिय हो गये हैं, जिसके चलते ​लगातार टीम शराब माफियाओं पर नजर बनाये हुए हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये तीनों शराब तस्करों से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement