scorecardresearch
 

हरियाणा: '...तो DSP ही नहीं और जवानों की जाती जान', चश्मदीद पुलिसवालों ने बयां की नूंह की आंखों देखी

हरियाणा के नूंह में खनन माफिया ने डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की डंपर से कुचलकर हत्या कर दी. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने पूरी घटना की जो आंखों देखी बताई, वो सुनकर आपको रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिसकर्मियों ने बताया कैसे खनन माफिया ने ली डीेएसपी की जान
  • डीएसपी सुरेंद्र सिंह अवैध खनन रोकने नूंह पहुंचे थे

हरियाणा के तावडू (नूंह) में डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई जब मंगलवार को खनन माफिया पर रेड मारने गए तो डंपर से कुचलकर उनकी हत्या कर दी गई. वह महज तीन महीने में नौकरी से रिटायर होने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही ड्यूटी के दौरान उनकी जान चली गई.

इस मामले में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, डंपर में तीन-चार लड़के बैठे थे. डंपर में पीछे वाली नंबर प्लेट नहीं थी. डंपर के आगे वाली नंबर प्लेट पर HR-74A लिखा था, बाकी नंबर नहीं लिखे थे. जब खनन माफिया ने डीएसपी को डंपर से कुचल दिया तो कुछ और पुलिसकर्मी वहां मौजूद थे. पूरी वारदात उनकी जुबानी आप जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे.

पुलिसकर्मियों के मुताबिक, डीएसपी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में SHO थाना सदर तावडू,  ASI संजय कुमार, अंगरक्षक उमेश कुमार और गाड़ी चालक सरकारी गाड़ी से (संख्या- HR2708) अवैध खनन को रोकने पहुंचे तो पहाड़ पर 6 टायर वाला डंपर अवैध खनन के जरिए पत्थरों से भरा हुआ दिखाई दिया. 

    ट्रक

DSP सुरेंद्र बिश्नोई के आदेश पर उनकी गाड़ी चला रहे चालक ने डंपर का पीछा किया जिसमें कोई नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी. डंपर चालक और उसमें बैठे तीन-चार युवक पहाड़ी पर चढ़ गए. 

Advertisement

पुलिसकर्मियों ने बताया, हमारी गाड़ी भी रुक गई और DSP साहब गाड़ी से उतर कर डंपर चालक और अन्य लड़कों को पकड़ने के लिए डंपर के बराबर में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने देखा कि डंपर के आगे नंबर प्लेट पर HR4A लिखा हुआ था और अन्य नंबर गायब थे.

पुलिसकर्मियों के मुताबिक, जब हम उन्हें नीचे लाने लगे तो डंपर ड्राइवर ने अपने हाथों से पकड़े कट्टे को हमें दिखाते हुए बोला कि साइड से हट जाओ, वरना गोली मार देंगे.

हम अपनी टीम सहित बचाव में आड़ लेने के लिए पीछे हटने लगे इतने में डंपर में बैठे लोगों ने कहा कि अगर पकड़े गए तो ये हमारा माइनिंग में चालान करेंगे.

     ट्रक ने मारी टक्कर

घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों के अनुसार डंपर में मौजूद लोगों ने कहा, इन पुलिसवालों को गाड़ी रोकने का सबक सिखा दो. इतने में ही ड्राइवर जिसका नाम मित्तर कहा जा रहा था, उसने हमें जान से मारने की नीयत से सीधा डंपर हमारे ऊपर चढ़ाने की कोशिश की.

पुलिसकर्मी ने बताया, मैंने और उमेश कुमार ने एकदम छलांग लगाकर अपनी जान बचाई और DSP साहब ने भी कूदने का प्रयास किया लेकिन डंपर चालक ने स्पीड बढ़ाकर जानबूझकर DSP साहब को टक्कर मार दी और उन्हें रौंदकर हत्या कर दी.

Advertisement

डंपर चालक और उसके 3-4 साथी डंपर से पत्थरों को खाली करते हुए मौके से भाग गए. हालांकि इसके बाद पुलिस ने एनकाउंटर कर डंपर चालक को घायल कर पकड़ लिया और इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डीएसपी के परिवार को एक करोड़ रुपये, एक सदस्य को नौकरी भी
इस बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया कि नूंह में जान गंवाने वाले डीएसपी के परिवार को एक करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी. साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी मिलेगी. डीएसपी को सरकार शहीद का दर्जा देगी. उन्होंने कहा कि नूंह में हुई घटना दुखदायक है. प्रदेश में खनन माफिया पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. माइनिंग इलाके के पास चौकियां बनाई जाएंगी. अंतरराज्यीय बॉर्डर पर भी चौकियां बनाई जाएंगी.

 

Advertisement
Advertisement