असम राज्य में ड्रिंक एंड ड्राइव का मामला सामने आया है. असम के डिब्रूगढ़ में एक महिला ने नशे की हालत में एक से ज्यादा एक्सीडेंट किए हैं. दरअसल, महिला नशे में कार चला रही थी इस दौरान उसने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी.
मौके से भागने की कोशिश में महिला ने ओवरस्पीडिंग की लेकिन वो गाड़ी संभाल नहीं पाई और वहीं पास की एक दुकान में उसने अपनी गाड़ी को घुसा दिया. दुकान में लगभग चार लोग मौजूद थे. चोट लगने के बाद उनकी हालत काफी गंभीर है. स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
नशे की हालत में धुत महिला
असम के डिब्रूगढ़ में एक महिला ने रविवार रात को पीएन रोड और निर्माणाधीन थाना चराली फ्लाईओवर के पास नशे की हालत में कई गंभीर एक्सीडेंट किए. वो अपनी गाड़ी हुंडई i20 को काफी तेजी में चला रही थी. महिला से गाड़ी का संतुलन बिगड़ने लगा जिसके बाद उसने कई सारी गाड़ियों को ठोक दिया. महिला ने वहां से भागने की कोशिश की जिससे उसकी गाड़ी वहां मौजूद एक चाकू और माचे बनाने वालों की दुकान में जा टकराई.
हादसे में चार लोग घायल
हादसे में कुल चार लोग (गौतम शर्मा, प्रेम शर्मा, राज नाथ शर्मा और शिव नारायण शर्मा) गंभीर रूप से घायल हुए जिसके बाद उन्हें तुरंत पास के अस्पताल में ले जाया गया. वहां मौजूद भीड़ ने इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने वहां आकर महिला की गाड़ी की तलाश की. पुलिस को महिला की गाड़ी से शराब की बोतलें भी मिली जिसके बाद उन्होंने उसे गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ करने थाने ले गई.