scorecardresearch
 

Navi Mumbai: स्कूल वैन में 4 साल के बच्चे का यौन उत्पीड़न, पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक स्कूल वैन के अंदर चार साल के मासूम बच्चे के साथ यौन उत्पीड़न की घटना सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने पीड़ित बच्चे के परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी ड्राइवर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक स्कूल वैन के अंदर चार साल के मासूम बच्चे के साथ यौन उत्पीड़न की घटना सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने पीड़ित बच्चे के परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी ड्राइवर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये घटना 24 अप्रैल को हुई जब बच्चे को वैन में बैठाकर स्कूल ले जाया जा रहा था. स्कूल से वापस आने के बाद मासूम बच्चे ने अपने माता-पिता को ड्राइवर अंकल की गंदी हरकतों के बारे में बताया, जिसके बाद उन्होंने तुरंत स्कूल प्रिंसिपल से संपर्क किया.

पीड़ित बच्चे के बयान की पुष्टि करने के बाद उसके परिजन थाने पहुंचे. स्थानीय एनआरआई पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान संजीत दास के रूप में हुई है. उसे 30 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने वैन को जब्त कर लिया है.

बताते चलें कि पिछले साल अगस्त में ठाणे जिले के बदलापुर में स्थित आदर्श विद्यालय के शिशु वर्ग में पढ़ने वाली दो बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई थी. इस मामले में स्कूल के एक कर्मचारी अक्षय शिंदे को गिरफ्तार किया गया था. इस घटना के कुछ महीने बाद आरोपी को एक पुलिस एनकाउंटर में मार दिय़ा गया था.

Advertisement

इस घटना के बाद पूरा बदलापुर जल उठा था. बड़ी संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन करने निकल पड़े थे. लोगों ने रेलवे स्टेशन का घेराव किया था. कई महीने तक ये मामला तूल पर रहा था. इस मामले में स्कूल प्रबंधन ने प्रिंसिपल और क्लास टीचर को निलंबित कर दिया था. पुलिस इंस्पेक्टर शुभदा शितोले के खिलाफ भी कार्रवाई की गई थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement