scorecardresearch
 

'जैसे राम ने रावण का वध किया...वैसे ही मैं भी अपने सालों को मारूंगा' FB पर जीजा ने दी धमकी

बरेली में जीजा ने अपने तीनों सालों की फोटो पर रावण, कुंभकरण और  विभीषण लिखकर फेसबुक पर पोस्ट कर दी. खुद की फोटो पर श्रीराम लिखकर सालों की कनपटी पर दोनाली बंदूक तानते हुए गोली मारने की धमकी दी. अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी जीजा फरार बताया जा रहा है.

Advertisement
X
जीजा ने दी सालों को जान से मारने की धमकी (फोटो- सोशल मीडिया)
जीजा ने दी सालों को जान से मारने की धमकी (फोटो- सोशल मीडिया)

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक जीजा ने खुद को राम बताते हुए अपने सालों की तुलना रावण, कुंभकरण और विभीषण से कर दी. फेसबुक पर फोटो पोस्ट कर उसने लिखा जिस तरह राम ने रावण का वध किया था उसी तरह मैं अपने सालों को मारूंगा. इन्होंने मेरा परिवार बर्बाद कर दिया है. 

जानकारी के मुताबिक दिनेश की शादी 18 साल पहले हुई थी. दिनेश का अपनी पत्नी से रोज झगड़ा होता था. इस बात से परेशान होकर दिनेश का साला विनोद शर्मा अपनी बहन और बच्चों को घर ले आया. वो कई बार अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया पर उसके तीनों सालों ने अपनी बहन से ससुराल भेजने से इंकार कर दिया. दिनेश दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करता है. 

विजयदशमी के मौके पर दिनेश ने अपने तीनों सालों को जान से मारने की धमकी दे डाली. कहा कि रावण जैसे श्रीराम की पत्नी माता सीता को उठाकर ले गया था और रावण का वध किया गया था. उसी तरह मैं अपने तीनों सालों को दोनाली बंदूक से मार दूंगा. 

साले विनोद ने जीजा के खिलाफ दर्ज कराया केस

इस धमकी भरे मैसेज के बाद तीनों सालों ने जीजा दिनेश के खिलाफ तहरीर देकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया दिया. दिनेश का आरोप है कि 3 सितंबर की शाम करीब 7 बजे विनोद ने उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज भेजकर जान से मारने की धमकी दी.

Advertisement

इन दोनों मामलों के स्क्रीनशॉट पुलिस को सौंपते हुए दिनेश ने थाना सीबीगंज में तहरीर दी तो पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल अब पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है.  एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.  पारिवारिक मामला है, जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement
Advertisement