नोएडा पुलिस ने दिल्ली से एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो महिला की आपत्तिजनक और अश्लील फोटो को फेसबुक और यूट्यूब पर अपलोड करने की धमकी देकर पैसों की डिमांड करता था. नोएडा के फेज-3 थाने की पुलिस ने विनय बिहारी नाम के एक शख्स को दिल्ली के रोहिणी इलाके से गिरफ्तार किया है.
आरोपी शख्स, नोएडा में रहने वाली एक महिला का आपत्तिजनक फोटो और वीडियो, फेसबुक-यूट्यूब पर अपलोड करने की धमकी देता था और पैसो की डिमांड करता था.
पीड़िता ने नोएडा पुलिस को शिकायत दी कि आरोपी अपने आप को मिस्ट्री हेल्पिंग फाउंडेशन का चेयरमैन बताकर धमकी देता था कि उसके 2 भांजे न्यूज चैनल में हैं और उनकी मदद से पीड़िता की कम्पनी को बदनाम करने की भी धमकी देता था.
और पढ़ें- नोएडा: मां ने बेटे के साथ मिलकर किया था बहू का कत्ल, गटर में मिली लाश
पीड़िता ने बताया कि आरोपी विनय बिहारी ने पीड़िता की फोटो सोशल मीडिया पर और आपत्तिजनक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर दी थी.
शिकायत पर नोएडा पुलिस ने एक्शन लिया और आरोपी को रोहिणी सेक्टर 34 के एक अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से उसका 2 मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है. जिसके जरिये वो महिला को धमकी देता था. साथ ही इसी मोबाइल से फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था.