scorecardresearch
 

दिल्ली के आरके पुरम में पुलिस एनकाउंटर के बाद दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने आरके पुरम इलाके में हुई एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद दो वांटेड क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान सुरेश उर्फ ​​सुभाष और मनीष उर्फ ​​मोगली के रूप में हुई, जो दिल्ली में 50 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल थे. इनकी गिरफ्तारी से कम से कम सात हालिया मामलों को सुलझाने में मदद मिली है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (AI Image)
सांकेतिक तस्वीर (AI Image)

दिल्ली पुलिस ने आरके पुरम इलाके में हुई एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद दो वांटेड क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान सुरेश उर्फ ​​सुभाष और मनीष उर्फ ​​मोगली के रूप में हुई, जो दिल्ली में 50 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल थे. इनकी गिरफ्तारी से कम से कम सात हालिया मामलों को सुलझाने में मदद मिली है. इनमें आरके पुरम, मुखर्जी नगर और अन्य इलाकों में दर्ज मामले भी शामिल हैं.

पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि यह मुठभेड़ 8-9 मई की रात करीब 1.10 बजे हुई, जब पुलिस टीम ने सेक्टर-9 के राव तुला राम मार्ग की सर्विस लेन पर खड़ी मोटरसाइकिल के पास दो संदिग्ध लोगों को देखा. जब उनसे पूछताछ की गई, तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर गोलियां चला दीं. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें सुरेश के बाएं पैर में गोली लग गई. उसके साथी मनीष को काबू कर लिया गया.

डीसीपी ने के मुताबिक, दोनों बदमाशों पर राष्ट्रीय राजधानी के कई जिलों में हत्या, हत्या के प्रयास, पुलिस के साथ गोलीबारी, डकैती, स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं. सुरेश को 2012 के एक मामले में 11 साल से अधिक कारावास की सजा सुनाई गई थी. भारत नगर पुलिस स्टेशन का एक सूचीबद्ध बदमाश मनीष भी आदतन अपराधी है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों नशे और शराब के आदी हैं. 

Advertisement

दोनों बदमाश अपनी नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए दिल्ली में चोरी और डकैती करते रहे हैं. आरोपियों से दो लोडेड (पॉइंट) .32 बोर पिस्तौल, तीन इस्तेमाल किए गए कारतूस, चार जिंदा राउंड, एक चोरी की मोटरसाइकिल और जाली नंबर प्लेट बरामद की गई है. पूछताछ के दौरान उन्होंने आरके पुरम सहित अन्य इलाकों में हाल ही में हुई कई झपटमारी और चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता कबूल की है. 

​​उन्होंने चोरी की मोटरसाइकिल का उपयोग करके 4 मई को आरके पुरम के विवेकानंद मार्ग से एक सोने की चेन छीनने की बात भी स्वीकार की है. बताते चलें कि मार्च में दिल्ली में प्रेम बारी नाला के पास पुलिस मुठभेड़ के बाद हत्या के एक मामले में वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया गया था. उसकी सूचना के आधार पर पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया. मुख्य आरोपी की पहचान साहिल (22) के रूप में हुई है. 

उसके दोनों साथियों का नाम मोहम्मद फैयाज उर्फ ​​एलन (25) और दीपक (32) है. पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) भीष्म सिंह ने बताया था कि साहिल, एलन और दीपक 25 फरवरी को अशोक विहार इलाके में 45 वर्षीय फैक्ट्री कैशियर सरोज पाठक की हत्या के मामले में वांछित थे. इस घटना के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गई थी. इन आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया था. 

Advertisement

पुलिस ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड की भी जांच की, जिसके आधार पर तीनों आरोपियों को चिह्नित कर लिया गया. जांच के दौरान अपराध में इस्तेमाल की गई चोरी की मोटरसाइकिल और पीड़ित का दोपहिया वाहन अलीपुर से बरामद किया गया. 2 मार्च को एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम ने अशोक विहार में साहिल को देखा. उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया, लेकिन वो पुलिस पर गोलीबारी करने लगा. 

पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिससे उसके घुटने में गोली लग गई. वो घायल हो कर नीचे गिर पड़ा. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक देसी पिस्तौल, दो खाली कारतूस और एक जिंदा राउंड जब्त किया गया. पुलिस पूछताछ के दौरान उसने अपने दोनों साथियों के नाम का खुलासा कर दिया. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement