scorecardresearch
 

दिल्लीः रेनकोट पहन खिलौने वाली बंदूक से करते थे लूट, क्राइम शो से सीखा था तरीका

दिल्ली पुलिस ने दो ऐसे लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो रेनकोट पहनकर खिलौने की बंदूक का इस्तेमाल कर लूटपाट करते थे. दोनों आरोपी इतने शातिर थे कि लूट करने के बाद रास्ते में ही रेनकोट उतार देते थे, ताकि कोई पहचान न सके.

Advertisement
X
दोनों बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
दोनों बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्राइम शो देखकर सीखा लूट का तरीका
  • पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार
  • बिहार के रहने वाले हैं दोनों आरोपी

दिल्ली पुलिस ने दो ऐसे लुटेरों को गिरफ्तार किया है जो रेनकोट पहनकर बच्चों की खिलौने वाली पिस्तौल की मदद से लूटपाट करते थे. पुलिस के मुताबिक, इनके टारगेट पर कैश फॉर गोल्ड की दुकानें हुआ करती थीं. इन्हें लगता था कि ऐसी दुकानों पर कैश जरूर रहता है. पुलिस का कहना है कि लूट का ये तरीका इन दोनों बदमाशों को टीवी पर क्राइम शो देखने के बाद आया.

जब भी कहीं लूटपाट करनी होती तो दोनों लुटेरे रेनकोट पहन लेते, मुंह पर मास्क लगा लेते, हेलमेट पहनते और फिर डिफेक्टिव नंबर प्लेट की स्कूटी पर बैठकर टॉय गन लेकर कैश फॉर गोल्ड की दुकान पर पहुंच जाते. पुलिस ने जब दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया तो उनके पास से दो टॉय गन, रेनकोट और वो स्कूटी भी बरामद की है जिस पर बैठकर ये वारदात को अंजाम देने जाया करते थे. पकड़ में आए आरोपियों के नाम धीरज और पंकज है. ये दोनों बिहार के मधुबनी के रहने वाले हैं.

शातिर थे दोनों बदमाश

दरअसल, 30 जुलाई को दिल्ली पुलिस को एक शिकायत मिली कि ग्रेटर कैलाश इलाके में रेनकोट पहनकर आए दो युवकों ने कैश फॉर गोल्ड की दुकान में लूटपाट की और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने जब केस की जांच शुरू की तो पता लगा कि दोनों ने रेनकोट पहन रखा था, मास्क और हेलमेट भी लगा रखा था. दोनों के पास पिस्टल थी और जिस सफेद रंग की स्कूटी से वो पहुंचे थे उसका नंबर प्लेट डिफेक्टिव कर रखा था. पुलिस को समझते देर नहीं लगी कि दोनों लुटेरे बेहद चालाक हैं. ये सारे तरीके उन्होंने इसलिए अपना रखे थे ताकि उनकी पहचान न हो सके.

Advertisement

ये भी पढ़ें-- पहले जाल में फंसाते, फिर लगा देते रेप का आरोप... लोगों को ऐसे लूटता था ये गैंग

पुलिस ने ऐसे पकड़ा दोनों को

आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने एक टीम बनाई. पुलिस टीम ने पहले आरोपियों का पूरा हुलिया बनाया. इसके बाद आसपास के तमाम बड़े बाजारों ग्रेटर कैलाश, लाजपत नगर जैसे पॉश बाजारों में सफेद स्कूटी की तलाश शुरू की. खासकर उस स्कूटी की जिस पर रेनकोट पहनकर कोई घूम रहा हो. लूटपाट को अंजाम देकर जब आरोपी वापस जा रहे होते तो रास्ते में ही वो अपने कपड़े बदल देते ताकि पुलिस उन तक न पहुंच सके.

कई सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस को पता लगा कि ये दोनों आरोपी बदरपुर इलाके से स्कूटी पर बैठकर लूटपाट को अंजाम देने आते हैं. जिसके बाद पुलिस ने उस इलाके में तलाशी शुरू की और फिर दोनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. 

पंकज और धीरज जब पकड़े गए तो पुलिस को उनके पास से दो टॉय गन मिली जिसके बाद ये साफ हुआ कि ये दोनों आरोपी टॉय गन से डराकर लूटपाट किया करते थे. ये बिल्कुल असली दिखती थी. उससे लूटपाट किया करते थे. पुलिस ने इनके पास से लूटपाट के कुछ सामान भी बरामद किए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement