मध्य प्रदेश के जबलपुर में कत्ल की ऐसी घटना सामने आई है जिसने पुलिस को भी हैरत में डाल दिया, क्योंकि बेहद शातिराना तरीके से कत्ल करने वाला महज़ 15 साल का एक नाबालिग है, जिसने अपने पड़ोस में रहने वाले अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, 6 मार्च को जबलपुर के बेलखेड़ा थाना के जुगपुरा में रहने वाला 10 साल का राजा लापता हो गया था. घरवालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस ने जब गांव वालों से पूछताछ की तो पता चला कि लापता होने वाली शाम राजा पड़ोस में रहने वाले 15 साल के नाबालिग लड़के के साथ देखा गया था.
इस पर पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ की तो शुरुआत में उसने पुलिस को भटकाने की कोशिश तो की लेकिन जब उससे सख्ती से पूछताछ हुई तो उसने जुर्म कबुल कर लिया. आरोपी नाबालिग ने बताया कि उसने ही राजा को नर्मदा नदी में डुबाया है. आरोपी नाबालिग ने बताया कि राजा की बहन से उसकी बातचीत होती है, जिसके बारे में राजा अक्सर अपने घर वालों को यह बात बताने की धमकी देता था. बदले में वह कई बार पैसे भी लेता था और कई बार गेम खेलने के लिए उसका मोबाइल भी ले लेता था.
इससे परेशान होकर आरोपी नाबालिग ने राजा को नर्मदा किनारे बुलाया और उसके सिर पर जोर से बांस का डंडा दे मारा. जब राजा अचेत हो गया तो नाबालिग आरोपी ने छोटी सी नाव में उसे बैठाया और नर्मदा नदी के बीचो बीच जाकर उसे बहाव में फेंक दिया. आपको बता दें कि राजा की लाश पुलिस ने पहले ही नर्मदा नदी से बरामद कर ली थी.
बहरहाल पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जहां से उसे बाल न्यायालय में पेश किया जाएगा. लेकिन एक नाबालिक 15 साल के बच्चे ने जिस तरह से इस हत्याकांड को बेहद ही शातिर तरीके से अंजाम दिया है उससे पुलिस के आला अधिकारी भी हैरान हैं कि युवक को इस तरह से घटना को अंजाम देने का आइडिया आया कैसे.