उत्तर प्रदेश के एटा में एक दलित दूल्हे की बारात को लेकर बड़ा बवाल हो गया. ठाकुर बाहुल्य गांव से बारात के गुजरने पर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में झड़प होने लगी. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच पथराव होने लगा. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान पथराव में एक कांस्टेबल बुरी तरह से घायल हो गया.
जानकारी के मुताबिक, ये घटना एटा जिले के अवागढ़ थाना क्षेत्र के ढकपुरा गांव की है. यहां शनिवार की शाम को तनावपूर्ण माहौल बन गया. दलित दूल्हे की बारात जैसे ही उस रास्ते से गुजरी जो ठाकुर समुदाय की बस्ती से होकर जाता था, कुछ लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. देखते ही देखते विवाद ने उग्र रूप ले लिया और बारात पर पथराव शुरू हो गया.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात काबू में लेने की कोशिश करने लगी. इस दौरान पथराव में अवागढ़ थाने में तैनात कांस्टेबल सुनील कुमार घायल हो गए. इस घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह, एसडीएम जलेश्वर भावना विमल और क्षेत्राधिकारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे.
अवागढ़ के एसएचओ अखिलेश कुमार के मुताबिक, गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. दूल्हे के चाचा ने बताया कि प्रशासन की निगरानी और मदद से शादी की सारी रस्में पूरी की गईं और दुल्हन की विदाई भी शांतिपूर्ण ढंग से हो गई. हालांकि मामला जातीय तनाव से जुड़ा होने के कारण पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है.
बताते चलें कि अप्रैल में आगरा जिले में भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी. आगरा के थाना एत्मादपुर के छलेसर में वृंदावन से आई बारात में डीजे को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद दूल्हा घोड़ी पर चढ़ने लगा तो गांव के क्षत्रिय समाज के लोग लाठी, डंडे, तलवार और फरसा लेकर चले आए. बारात पर हमला कर दिया. दूल्हे को घोड़ी से नीचे पटक दिया.