scorecardresearch
 

साइबर ठगों ने हैक की UPSRTC की टिकट बुकिंग साइट, ठीक होने में लगेंगे 10 दिन 

विदेश में बैठे हैकर्स ने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की वेबसाइट को हैक कर लिया है. इसकी वजह से टिकटिंग सिस्टम पर असर पड़ा है. बताया जा रहा है कि इसे पूरी तरह से ठीक करने में 10 दिन का समय लगेगा. तब तक बसों का संचालन प्रभावित नहीं हो, इसलिए मैनुअल टिकटिंग की जा रही है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

साइबर ठगों ने बुधवार तड़के उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम यानी UPSRTC की टिकट बुकिंग वेबसाइट को हैक कर लिया. इस जानकारी के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि अब इसे पूरी तरह से बहाल करने में 10 दिन का समय लगेगा. सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि विदेशी हैकरों ने रात करीब दो बजे वेबसाइट को हैक कर लिया. 

हैकर्स की इस हरकत की वजह से टिकट प्रणाली प्रभावित हुई है. इसे बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं. वेबसाइट का प्रबंधन करने वाली कंपनी मैसर्स ओरियन प्रो ने वेबसाइट से डेटा रिकवर करने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम लगाई हुई है. ऑनलाइन टिकटिंग सेवाओं को बहाल करने के लिए एक नया सर्वर स्थापित करने के लिए कंपनी ने एक सप्ताह का समय मांगा है. 

नवी मुंबई में कंपनी ने दर्ज कराया केस 

ओरियन प्रो कंपनी ने इस मामले में नवी मुंबई स्थित अपने मुख्यालय में केस भी दर्ज कराया है. बयान में कहा गया है कि यूपीएसआरटीसी के सभी 20 क्षेत्रों और 115 डिपो में अगले 7-10 दिनों में चरणबद्ध तरीके से ऑनलाइन टिकटिंग प्रणाली बहाल कर दी जाएगी.

मैनुअल टिकटिंग के जरिये चल रही हैं बसें  

Advertisement

बसों का संचालन प्रभावित न हो इसके लिए परिवहन निगम की बसों का संचालन मैनुअल टिकटिंग के जरिये किया जा रहा है. क्षेत्रीय अधिकारियों को 24 घंटे बस स्टैंड और डिपो पर नजर रखने को कहा गया है. सरकार ने कंपनी द्वारा प्रबंधित सभी एप्लिकेशन और वेब पोर्टल्स के लिए थर्ड पार्टी सिक्योरिटी ऑडिट करने का फैसला किया है.

Advertisement
Advertisement