उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में तीन बच्चों की हत्या के एक दिल दहला देने वाले मामले में कोर्ट ने एक साल के अंदर ही ऐतिहासिक फैसला सुना दिया है. यहां अपनी ही कोख से जन्मे तीन मासूमों को मौत के घाट उतारने वाली मां को अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है, जबकि उसके प्रेमी को उम्रकैद दी गई है. कातिल मां का नाम प्रियंका और उसके प्रेमी का नाम आशीष उर्फ डैनी है.
ये सनसनीखेज वारदात जून 2024 में हुई थी. कोर्ट ने इसे "रेयरेस्ट ऑफ रेयर" केस मानते हुए कहा कि यह अपराध समाज की आत्मा को झकझोर देने वाला है. इस पूरी कहानी की सबसे निर्णायक कड़ी बना नौ साल का मासूम सोनू, जो खुद इस खौफनाक साजिश का शिकार बनने वाला था, लेकिन बच गया. होश में आने के बाद सोनू ने अदालत में अपनी मां और उसके प्रेमी के खिलाफ गवाही दी.
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सैफ अहमद ने अपने आदेश में कहा कि यह मामला समाज के लिए एक कठोर संदेश है. उन्होंने प्रियंका को फांसी की सजा सुनाई, जबकि आशीष को आजीवन कारावास दिया गया. इसके साथ ही प्रियंका पर 2.5 लाख और आशीष पर 1 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया. अदालत ने आदेश दिया कि जुर्माने की 75 फीसदी राशि जीवित बचे बेटे सोनू को दी जाए.
इससे उसकी परवरिश और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. पुलिस चार्जशीट के मुताबिक, पति की मौत के बाद प्रियंका आशीष के साथ अवैध संबंधों में थी. उसके चार बेटे सोनू (9), माधव (6), आदित्य (4) और मंगल (2) उसके रास्ते की रुकावट बन गए थे. इसलिए उसने उन्हें खत्म करने की साजिश रच डाली. 27 जून 2024 को प्रियंका और डैनी बच्चों को देवरपुर स्थित सेंगर नदी के किनारे ले गए.
वहां पहले बच्चों को नशीला पदार्थ खिलाया गया और फिर एक-एक कर नदी में फेंक दिया गया. स्थानीय लोगों ने किसी तरह सोनू को बचा लिया. होश में आने के बाद सोनू ने पूरी वारदात बयां कर दी. उसी की निशानदेही पर प्रियंका और आशीष को गिरफ्तार किया गया. सरकारी वकील अभिषेक मिश्रा ने अदालत में दलील दी कि यह सिर्फ हत्या नहीं, बल्कि ममता, नैतिकता और सामाजिक मूल्यों की हत्या है.
उन्होंने इसे दुर्लभतम मामला बताकर दोनों अपराधियों के लिए फांसी की सजा की मांग की थी. लेकिन अदालत में कातिल मां को ही मौत की सजा दी है. इस मामले की शिकायत प्रियंका के देवर ने की थी. सबसे पहले उसी ने गुमशुदगी और संदेह के आधार पर पुलिस को तहरीर दी थी. जांच के दौरान तीनों बच्चों के शव बरामद हुए और फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की थी.