scorecardresearch
 

UP: चर्च में धर्मांतरण का खेल, गरीब हिंदू परिवारों को दे रहे थे रुपए का लालच, पादरी समेत दो गिरफ्तार

फतेहपुर में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. आरोप है कि चर्च में प्रार्थना सभा आयोजित की जाती थी. इसके बाद हिंदू धर्म के गरीब परिवार को टारगेट किया जाता था और पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जाता था. पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पादरी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
धर्म परिवर्तन के आरोप में दो गिरफ्तार
धर्म परिवर्तन के आरोप में दो गिरफ्तार

यूपी के फतेहपुर में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. यहां चर्च में प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी. हिंदू धर्म के गरीब परिवार को पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. इसकी सूचना विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लग गई. इसके बाद हिंदू संगठन के लोगों ने चर्च के बाहर हंगामा शुरू कर दिया.

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर, सीओ जाफरगंज और थाने की पुलिस फोर्स ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए हंगामा शांत कराया. इसके बाद चर्च के अंदर मौजूद पादरी और उसके एक साथी को पुलिस पकड़कर थाने ले गई. साथ ही चर्च में रखे अहम दस्तावेज को कब्जे में लेकर पुलिस कार्यवाही कर रही है.

धर्मांतरण और देवी-देवताओं के अपमान का केस दर्ज 

वहीं, पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि ये लोग पैसों का लालच देकर हिंदू धर्म के गरीब परिवारों का धर्म परिवर्तन करवाते हैं. इसके बाद पुलिस ने ललौली कस्बे की रहने वाली मधु शुक्ला की तहरीर पर मामला दर्ज किया है. तहरीर में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान, गलत टिप्पणी करने और धर्मांतरण की बात कही गई.

मामले में सीओ सिटी वीर सिंह ने बताया, "ललौली थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन से संबंधित मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आरोप है कि कुछ लोग प्रार्थना सभा आयोजित कर ब्रेन वॉश करके धर्म परिवर्तन कर रहे हैं. पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पादरी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, महक, फुला देवी, श्रीमती फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है." 

Advertisement
Advertisement