scorecardresearch
 

केरल में चाइल्ड पोर्नोग्राफी रैकेट का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार

चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर नकेल कसने के लिए केरल पुलिस ने ऑपरेशन पी-हंट के तहत पूरे राज्य में छापेमारी की. जिसके बाद बच्चों से संबंधित आपत्तिजनक सामग्री देखने और साझा करने के आरोप में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

केरल पुलिस ने बच्चों से संबंधित आपत्तिजनक सामग्री देखने और साझा करने के आरोप में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसी के साथ 46 मामले भी दर्ज किए. पुलिस ने कहा कि उन्होंने 123 इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए हैं. जानकारी के मुताबिक, चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर नकेल कसने के लिए केरल पुलिस ने ऑपरेशन पी-हंट के तहत पूरे राज्य में छापेमारी की है.

पुलिस ने बताया कि मलप्पुरम जिले से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि इडुक्की और कोच्चि शहर से दो-दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अलाप्पुझा और एर्नाकुलम ग्रामीण इलाके से भी एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

बता दें, ऑपरेशन पी-हंट बच्चों के खिलाफ अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए केरल पुलिस सीसीएसई (काउंटरिंग चाइल्ड सेक्सुअल एक्सप्लॉइटेशन) टीम का एक विशेष अभियान है. कानून के मुताबिक, किसी भी बाल अश्लील सामग्री को देखना, वितरित करना या संग्रहित करना एक आपराधिक अपराध है और इसके लिए पांच साल तक की कैद और 10 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement