दिल्ली के छतरपुर के राजपुर इलाके में सी ब्लॉक फेज 1 में आग लगने की घटना सामने आई है. फायर सर्विस स्टेशन को आग की सूचना मिलने के बाद दमकल की 5 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया है. शुरुआती खबर के मुताबिक, एलपीजी लीकेज के कारण विस्फोट हुआ और इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना में 3 व्यक्ति घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें अस्पताल रेफर किया गया है.
मुंडका की इमारत में लगी थी आग
उल्लेखनीय है कि गर्मियों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. हाल ही में दिल्ली के दो इलाकों में अगलगी की घटना हो चुकी है. कुछ दिन पहले दिल्ली के मुंडका की इमारत में भीषण आग लग गई थी, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए थे.
आग की उस घटना में रेस्क्यू करने के लिए 100 से ज्यादा कर्मचारियों को लगाया गया था. इस घटना के बाद कंपनी के मालिक हरीश गोयल और वरुण गोयल को हिरासत में ले लिया गया था. दोनों पर दिल्ली पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के तहत केस फाइल किया था.
आग की घटना इमारत की पहली मंजिल से शुरू हुई और तीसरी मंजिल तक पहुंच गई. आमतौर पर कंपनियों को ऑफिस स्पेस मुहैया कराने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कमर्शियल बिल्डिंग में आग लगी थी.
मुंडका-नरेला में भी हुई थी घटना
इसके अलावा दूसरी घटना दिल्ली के मुंडका-नरेला की थी. जहां बवाना में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी. ये आग थिनर की फैक्ट्री में लगी थी. दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में यात्रियों से भरी एक बस में भी आग की घटना सामने आई थी. सड़क पर चलते-चलते एक बस आग का गोला बन गई थी. राहत की बात ये है कि समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया था.