बिहार के मोतिहारी जिले में ताबड़तोड़ हिंसक वारदातों का सिलसिला लगातार जारी है. ताजा मामला जिले के चकिया से सामने आया है. जहां बेखौफ बदमाशों ने ठेकेदार और उसके ड्राइवर को गोलियों से भून डाला. हादसे में ठेकेदार की मौत हो गई जबकि, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है. गोलीबारी की इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.
घटना उस समय घटी जब ठेकेदार जय प्रकाश अपने ड्राइवर राधे श्याम के साथ एक रेस्टोरेंट में बैठकर बिरयानी खा रहा था. ठेकेदार ने जैसे ही बिरयानी का पहला निवाला उठाया, बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोलियां लगने से ठेकेदार पहले गंभीर रूप से घायल हो गया. और उनके ड्राइवर को भी कुछ गोलियां लगीं, जिससे वह भी घायल हो गया. बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने लोगों की मदद से ठेकेदार को गाड़ी में बैठाया और बदमाशों का पीछा किया.
गोलियां लगने के बावजूद चलाई 40 KM तक गाड़ी
रास्ते में भी बदमाशों ने उन पर फायरिंग की और बीच रास्ते से कहीं मुड़ गए. ड्राइवर को तीन गोलियां लगी थीं, फिर भी उसने जैसे-तैसे 40 किमोमीटर तक का सफर पूरा करके ठेकेदार को अस्पताल तक पहुंचाया. लेकिन डॉक्टरों ने ठेकेदार को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल ड्राइवर का तुंरत इलाज शुरू कर किया गया.
ठेकेदार ने कम समय में बना ली थी पहचान
बताया जा रहा है कि ठिकेदार जय प्रकाश भी दबंग प्रवृत्ति का था. उसने बहुत ही कम समय में इलाके में अपनी पहचान बना ली थी. उसके पास खूब पैसा था. ठेकेदार सरोत्तर गांव का रहने वाला था और राजनीतिक स्तर पर भी उसकी अच्छी जान-पहचान थी. हत्या का कारण ठेकेदारी से जुड़ा विवाद बताया जा रहा है. हालांकि, पुलिस अभी इस मामले में जांच कर रही है और हत्या के असली कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
रास्ते में लगी भूख, तो रुकवाई थी गाड़ी
जानकारी के मुताबिक, ठेकेदार अपनी प्राइवेट गाड़ी से ड्राइवर के साथ चकिया स्थित साइट पर काम के लिए जा रहा था. रास्ते में उसे भूख लगी तो बिरयानी हाउस के पास उसने गाड़ी रुकवाई. लेकिन जैसे ही बिरयानी खाने लगा, उससे पहले ही उस पर फायरिंग कर दी गई.
ठेकेदार की दर्दनाक मौत के बाद परिजनों के साथ-साथ कई नेता अस्पताल पहुंचे और वहां मौजूद पुलिस से हत्यारों को पकड़ने की मांग करने लगे. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले गिरोह की पहचान कर ली है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.