scorecardresearch
 

पटनाः शादी का झांसा देकर 8 साल तक यौन शोषण करता रहा CO, केस दर्ज

पटना जिले के बख्तियारपुर अंचल में तैनात एक अंचलाधिकारी (CO) रघुवीर प्रसाद के खिलाफ बेतिया जिले की रहने वाली युवती ने यौन शोषण करने का मामला दर्ज कराया है.

Advertisement
X
पीड़ित युवती ने इस मामले में FIR दर्ज कराते हुए आप बीती बताई है
पीड़ित युवती ने इस मामले में FIR दर्ज कराते हुए आप बीती बताई है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहले बेतिया जिले में तैनात था आरोपी सीओ
  • बेतिया की ही रहने वाली है पीड़िता
  • एएसपी कर रहे हैं पूरे मामले की जांच

बिहार के पटना जिले में तैनात एक अंचलाधिकारी (CO) के खिलाफ एक युवती ने यौन शोषण (sexual abuse) का आरोप लगाया है. लड़की ने एफआईआर (FIR) दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि पिछले 8 साल से आरोपी सीओ उस लड़की को शादी का झांसा देकर उसका यौन उत्पीड़न कर रहा था. आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो भी बनाया था.  

पटना जिले के बख्तियारपुर अंचल में तैनात एक अंचलाधिकारी (CO) रघुवीर प्रसाद के खिलाफ बेतिया जिले की रहने वाली युवती ने यौन शोषण करने का मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी में युवती ने आरोप लगाया कि जब रघुवीर प्रसाद बेतिया में सीओ के पद पर तैनात थे, तो पहले बाप-बेटी जैसा रिश्ता बनाया, फिर गंदी हरकत करने लगा.

युवती का आरोप है कि जब उसने इसका विरोध किया तो सीओ ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी और उसे चुप करा दिया. आरोपी युवती को बार-बार शादी करने का झांसा देता रहा. 

इसे भी पढ़ें--- VIDEO: मासूम को नोचता रहा खूंखार कुत्ता पिटबुल, छत पर खड़ा तमाशा देखता रहा मालिक

पीड़िता का आरोप है कि रघुवीर प्रसाद ने उससे कहा कि वो मौका देखकर उसके साथ शादी कर लेगा लेकिन उसने ऐसा नहीं किया और आठ साल तक उसका यौन शोषण करता रहा. बीच-बीच में युवती को मनचाही पोस्टिंग की बात कहकर बरगलाता रहा.

Advertisement

युवती के मुताबिक, रघुवीर प्रसाद ने उसे पिछले 15 जनवरी को फोन किया और कहा कि खरीदारी करनी है. उसके बाद वो उसे एक मॉल ले गया. इसी बीच सीओ की गाड़ी बख्तियारपुर बीच बाजार में धूधू कर जल गई. बताया गया कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से गाड़ी जल गई है. बाद में पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने गाड़ी जलने के कारणों की जांच का आदेश दिया. 

इसी दौरान सीओ रघुवीर प्रसाद ने उक्त युवती पर ही सरकारी काम में बाधा डालने और गाड़ी में आग लगाने का आरोप लगा दिया. गाड़ी जलने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसमें पीड़िता रघुवीर प्रसाद को अपना जीवन साथी और पति बता रही है. पूरे मामले में अंचलाधिकारी की मुश्किलें ज्यादा बढ़ गई हैं. 

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. जांच का जिम्मा एएसपी अरविंद प्रताप सिंह को दिया गया है. पुलिस युवती के हर बयान और प्राथमिकी में दर्ज बातों की गहनता से जांच कर रही है. वहीं वायरल वीडियो को भी खंगाला जा रहा है. ताकि वास्तविकता का पता लगाया जा सके.

 

Advertisement
Advertisement