scorecardresearch
 

बेंगलुरु में डेंटल छात्रा की संदिग्ध मौत, कॉलेज प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप

बेंगलुरु में एक डेंटल कॉलेज की छात्रा की मौत ने शिक्षा संस्थानों में उत्पीड़न को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. 23 साल की यशस्विनी अपने घर पर मृत मिली. परिवार ने कॉलेज मैनेजमेंट और एक लेक्चरर पर अपमानित करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
23 साल की यशस्विनी की मौत के बाद छात्रों में गुस्सा देखा जा रहा है. (Photo: Representational)
23 साल की यशस्विनी की मौत के बाद छात्रों में गुस्सा देखा जा रहा है. (Photo: Representational)

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक डेंटल कॉलेज की छात्रा की मौत से हड़कंप मच गया है. मृतक का छात्रा की पहचान 23 साल की यशस्विनी के रूप में हुई है, जो शुक्रवार को अपने घर पर मृत पाई गई. वह ओरल मेडिसिन और रेडियोलॉजी की तीसरे साल की छात्रा थी.

इस घटना के बाद परिवार ने कॉलेज मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

पुलिस के मुताबिक, यशस्विनी परिमला और भुदेवाइया की इकलौती बेटी थी. परिवार का कहना है कि कॉलेज में किए गए अपमान और मानसिक प्रताड़ना के कारण उसने यह कदम उठाया. उसकी मां परिमला ने बताया कि उनकी बेटी ने बुधवार को आंखों में दर्द की शिकायत के चलते कॉलेज से छुट्टी ली थी.

इसके बाद वो अगले दिन अपने कॉलेज पहुंची.

उस समय एक सेमिनार में हिस्सा न लेने को लेकर उसे अन्य छात्रों के सामने अपमानित किया गया. परिमला ने आरोप लगाया कि एक लेक्चरर ने यशस्विनी को सेमिनार में भाग लेने से रोका और प्रेजेंटेशन न देने को लेकर उसे लगातार परेशान किया.

परिवार का कहना है कि इसी घटना से वह मानसिक रूप से बेहद आहत हो गई थी.

Advertisement

इस घटना के बाद छात्रों में गुस्सा देखने को मिला. यशस्विनी की मौत को लेकर कई छात्र मुर्दाघर के बाहर धरने पर बैठ गए और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. कॉलेज प्रशासन, शिक्षकों और परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement