बिहार के बेगूसराय में चोरी की बाइक मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इससे चौक पर खड़े दो युवक गोली लगने से घायल हो गए. दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना बलिया थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव की है. यहां 11वीं के छात्र को पैर में और एक अन्य किशोर को पेट में गोली लगी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग की. बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की सूचना पर बलिया पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.
तुलसीपुर टोल बांध के समीप चोरी की बाइक होने की सूचना पुलिस को मिली थी. इसके बाद टाइगर मोबाइल के 2 जवान तुलसीपुर ढाला पर पहुंचे और चोरी की बाइक को लेकर चलने लगे. तभी बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.
अधिकारियों ने नहीं की जवाबी फायरिंग की पुष्टि
बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. बदमाशों की गोली से दो लड़के घायल हो गए. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ढाला पर घटना से पहले काली पूजा का विसर्जन हो रहा था. इस वजह से काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
जब बदमाशों ने फायरिंग की तो 2 लोगों को गोली लग गई. बलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग किए जाने की बात की पुष्टि पुलिस अधिकारियों ने नहीं की है.