scorecardresearch
 

गाजियाबाद: बाइक से गिरते हुए महिला ने मोबाइल स्नैचर को धर दबोचा, पीट-पीटकर थाने पहुंचाया

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक महिला से राह चलते लूट की कोशिश में वह बाइक से गिर गई. लेकिन महिला इतनी बहादुर थी कि गिरते हुए भी उसने एक बदमाश का हाथ पकड़ लिया और बाद में दोनों को पीटकर थाने भी लाई. महिला के साथ उसका देवर और बेटा भी थे.

Advertisement
X
Woman looted in Ghaziabad
Woman looted in Ghaziabad
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मोबाइल छीनते हुए महिला को बाइक से गिराया
  • बदमाशों को पीटकर थाने लायी महिला

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक बहादुर महिला ने घायल होने के बाद भी दो बदमाशों को पकड़ा. अपने साथ लूट के दौरान महिला घायल हो गई थी लेकिन इसके बावजूद उसने बहादुरी दिखाते हुए दोनों बदमाशों को दबोच लिया और  पुलिस तक ले पहुंची. पुलिस दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है. दोनों बदमाशों ने बाइक पर जा रही महिला से मोबाइल छीन लिया था, लेकिन जब वह महिला को धक्का देकर भागने की कोशिश कर रहे थे तब जो हुआ उसे सुन आप भी महिला की तारीफ करेंगे.

घटना गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हिंडन एयर फोर्स स्टेशन के पास की है. जब रोड पर महिला प्रीति अपने बेटे और देवर के साथ बाइक पर जा रही थी. उसी दौरान पीछे से दो बदमाश बाइक पर आए और उनका मोबाइल छीनने की कोशिश की और भागने लगे. तभी बदमाशों ने महिला को धक्का भी दिया, जिससे वह तीनों बाइक सहित नीचे गिर गए.

जमीन पर गिर जाने से महिला के चेहरे पर चोट आई. चोट खाने के बाद भी महिला ने हिम्मत नहीं हारी और गिरते-गिरते  एक बदमाश का हाथ पकड़ लिया जिससे बदमाश भी बाइक सहित नीचे गिर गए. इसके बाद महिला और उसके देवर ने बदमाशों की धुनाई की और लोगों की मदद से दोनों बदमाशों को पकड़ कर थाने ले गए. पुलिस अब दोनों बदमाशों से आगे की पूछताछ कर रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement