scorecardresearch
 

गुजरात में ATS को बड़ी कामयाबी, चुनाव से ठीक पहले बरामद की गई 500 करोड़ के ड्रग्स की खेप!

गुजरात में चुनाव के पहले चरण से ठीक पहले नशीले पदार्थों की बड़े पैमाने पर खेप बरामद की गई है. वडोदरा में एटीएस ने 478 करोड़ रुपये की कीमत की 143 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की गई है. नशीले पदार्थों की बड़े पैमाने पर बरामदगी गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में खर्च की कड़ी निगरानी को दर्शाती है.

Advertisement
X
गुजरात में वोटिंग से ठीक पहले ड्रग्स की खेप बरामद (प्रतीकात्मक तस्वीर)
गुजरात में वोटिंग से ठीक पहले ड्रग्स की खेप बरामद (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गुजरात में विधानसभा चुनाव हैं. कल यानी गुरुवार को पहले चरण का मतदान होना है. इससे पहले नशीले पदार्थों की बड़े पैमाने पर खेप बरामद की गई है. वडोदरा में एटीएस ने 478 करोड़ रुपये की कीमत की 143 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की गई है. 

नशीले पदार्थों की बड़े पैमाने पर बरामदगी गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में खर्च की कड़ी निगरानी को दर्शाती है. एक आंकड़े के मुताबिक 2017 के विधानसभा चुनावों की तुलना में गुजरात में बरामदगी में 28 गुना से ज्यादा की बढ़त देखी गई है.

चुनाव आयोग की यह है कोशिश

चुनाव आयोग नागरिकों से चुनावों में धन बल के खतरे को रोकने के लिए व्यापक रूप से सीविजिल (cVIGIL Mobile App) का उपयोग करने की अपील कर रहा है.

दो चरणों में होगी वोटिंग

आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों के लिए गुरुवार को वोट डाले जाएंगे. राज्य में कुल दो चरणों में वोटिंग होनी है. पहले चरण में 1 दिसंबर को 89 सीटों पर तो दूसरे चरण में 5 दिसंबर को 93 सीटों के लिए मतदान होगा. 

Advertisement

19 जिलों के नाम जहां पड़ेंगे वोट

जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में राजकोट, सुरेंद्रनगर, कच्छ, मोरबी, जामनगर, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, बोटाद, नर्मदा, भरूच, सूरत, तापी, डांग्स, नवसारी, और वलसाड जिले की सीटों पर वोटिंग होनी है.

Advertisement
Advertisement